Site icon Wah! Bharat

केजीएमयू के सामने बीन बजाकर सपेरा समाज ने किया प्रदर्शन

लखनऊ, 22 जनवरी (हि.स.)। सपेरा समाज के लोगों ने गुरूवार को किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के गेट नम्बर 02 के सामने बीन बजाकर चिविवि में छिपे सपोलों को निकालने की मांग की।

अखिल भारतीय सपेरा महासभा के अध्यक्ष श्रीपतनाथ सपेरा ने कहा है कि केजीएमयू प्रशासन हमारी मांगों पर जल्द से जल्द विचार करे नहीं तो हम लोग जल्द ही सापों के साथ केजीएमयू परिसर में प्रवेश करेंगे।श्रीपतनाथ सपेरा का कहना है कि केजीएमयू में समूह घ के नौकरियों में बांग्लादेशियों, रोहिंगयाओं और जिहादियों को संविदा पर नियुक्त किया जा रहा है। वहीं लखनऊ में पीढ़ियों से रहने वाला सपेरा समाज बेरोजगार होकर भीख मांगने को मज़बूर है लेकिन नौकरी जिहादी ताकतों को दी जा रही है। सपेरा समाज एक देशभक्त समाज है। तमाम युवा हाईस्कूल, इंटर तक की पढ़ाई करके तमाशा दिखाने को मजबूर हैं लेकिन उन्हें केजीएमयू में नौकरी नहीं मिल रही है। कुलपति कार्यालय में नियुक्त सैयद अब्बास और पर्यावरण सेल देखने वाले डॉ. परवेज हमारी नौकरियों पर डाका डाल रहे हैं।

Exit mobile version