Site icon Wah! Bharat

एक लाख का इनामी बदमाश पुलिस मुठभेड़ में ढेर

सुलतानपुर, 05 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जिला सुलतानपुर के थाना लम्भुआ क्षेत्रान्तर्गत एक लाख के इनामी आरोपित को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया। घायल अवस्था मे उन्हें अस्पताल मे भर्ती कराया गया। जहाँ पर चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कुवर् अनुपम सिंह ने सोमवार को बताया कि थाना लम्भुआ क्षेत्रान्तर्गत लखीमपुर खीरी जिले के निवासी गौरिया थाना फरधान निवासी अपराधी तालिब उर्फ आजम खां (26) पुत्र गफ्फार खां निवासी गौरिया थाना फरधान जनपद खीरी के मूवमेंट की सूचना पुलिस को मिली। सुलतानपुर पुलिस तथा लखीमपुर खीरी पुलिस ने संयुक्त रूप से दियरा पुल के पास बीती रात इलाके की घेराबन्दी की । जिसमें आरोपित ने पुलिस टीम के ऊपर फायरिंग की गई आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यावाही में पुलिस बल द्वारा भी फायरिंग की गयी जिसमें आरोपित गोली लगने से घायल हुआ । घायल बदमाश को इलाज हेतु अस्पताल ले जाया गया जहां उसे दौराने इलाज मृत घोषित कर दिया गया । यह अपराधी जनपद लखीमपुरखीरी के फरधान थाने का रहने वाला था तथा इस पर वर्तमान में 1 लाख का ईनाम भी घोषित था। इसके ऊपर लगभग डेढ़ दर्जन आपराधिक मुकदमे दर्ज है।

Exit mobile version