उप मुख्यमंत्री के ग्रामीण सड़क अभिकरण के समयबद्ध कार्यों में तेजी लाने के दिए निर्देश

Date:

लखनऊ।
उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य जी ने उत्तर प्रदेश ग्रामीण सड़क अभिकरण (UPRRA) के अंतर्गत संचालित विभिन्न परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए समयबद्धता के साथ कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि ग्रामीण सड़कों का निर्माण और उनका अनुरक्षण प्रदेश के ग्रामीण विकास की रीढ़ है और इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी।

उप मुख्यमंत्री मौर्य ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना सहित अन्य योजनाओं के अंतर्गत स्वीकृत कार्यों को गुणवत्ता मानकों का पूर्ण पालन करते हुए निर्धारित समयसीमा में पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों को बेहतर सड़क संपर्क उपलब्ध कराना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है, जिससे किसानों, श्रमिकों, विद्यार्थियों और आम नागरिकों को आवागमन में सुविधा मिले।

उन्होंने कार्यों की प्रगति में आ रही बाधाओं की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही यह भी कहा कि निर्माण कार्यों में पारदर्शिता बनाए रखते हुए नियमित निरीक्षण किया जाए तथा दोषी ठेकेदारों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए।

उप मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि अधिकतम सड़कों का निर्माण एवं मरम्मत कार्य पूर्ण कर लिया जाए, ताकि ग्रामीण जनता को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक पहुँचे, यही डबल इंजन सरकार का संकल्प है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पोस्ट साझा करें:

सदस्यता लें

spot_imgspot_img

लोकप्रिय

इस तरह और भी
संबंधित

कराची में शॉपिंग प्लाजा की आग में मृतकों की संख्या बढ़कर 61 हुई

इस्लामाबाद, 22 जनवरी (हि.स.)। पाकिस्तान के कराची में एमए...

यूरोपीय देशों पर अमेरिका टैरिफ नहीं लगाएगा

ग्रीनलैंड पर ट्रंप के तेवर पड़े नरम दावोस (स्विट्जरलैंड), 22...

छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार जिले में पावर प्लांट में विस्फोट, छह लोगों की मौत

बलोदा बाजार, 22 जनवरी (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार...

हनी ट्रैप: भय, बदनामी और अपराध का संगठित जाल

(भीलवाड़ा जिले में सामने आए मामले के संदर्भ में) -...
hi_INहिन्दी