
यूट्यूबर अनंत मित्तल को चीन के एयरपोर्ट पर अरुणाचल प्रदेश को भारत का हिस्सा बताने पर 15 घंटे हिरासत में रखा, हिरासत के दौरान अनंत मित्तल से उनके गैजेट जब्त किए गए और भारतीय दूतावास से संपर्क करने की अनुमति नहीं दी गई, मित्तल का कहना है कि उन्हें करीब कई घंटे तक खाना पानी नहीं मिला और मानसिक रूप से तनावपूर्ण स्थिति झेलनी पड़ी.
दरअसल उन्होंने अपने कंटेंट में अरुणाचल को भारत का हिस्सा बताया था, जो ऐसा सच है जिसको साबित करने की कोई जरूरत नहीं. लेकिन चीन है कि मानता ही नहीं, नतीजन उनके साथ चीन में एयरपोर्ट पर बेहद बुरा बर्ताव किया गया. मित्तल का दावा है कि उन्हें पूछताछ के दौरान खाना-पानी नहीं दिया गया, उनके गैजेट और डिवाइस जब्त कर लिए गए और भारतीय दूतावास से संपर्क की अनुमति नहीं दी गई. करीब 15 घंटे बाद अधिकारियों ने बताया कि उनकी प्रोसेसिंग पूरी हो गई है और उन्हें भारत वापस जाना होगा. मित्तल ने बाद में एक विस्तृत वीडियो जारी कर अपना अनुभव साझा किया. उम्मीद जताते हुए कि यह संदेश भारतीय और चीनी दूतावासों तक पहुंचे…


