अमित शाह द्वारा पतंजलि इमरजेंसी एण्ड क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल का लोकार्पण

0
16

हरिद्वार, 22 जनवरी (हि.स.)। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को पतंजलि योगपीठ के संचालित विश्व के प्रथम इंटीग्रेटेड मैडिसिन सिस्टम तथा पतंजलि के इमरजेंसी एवं क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल का लाेकार्पण किया।

केंद्रीय गृह मंत्री बुधवार को यहां प्रवास पर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने योग, आयुर्वेद व सनातन जीवन पद्धति को विश्व स्तर पर प्रतिष्ठापित करके रोगमुक्त विश्व का निर्माण कैसे हो, इस पर स्वामी रामदेव के साथ गहन विमर्श किया। मेडिसिन सिस्टम तथा इमरजेंसी एवं क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल के उद्घाटन के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हास्पिटल का निरीक्षण भी किया और इंटीग्रेटेड मेडिसिन सिस्टम की पहल को सराहा। उन्होंने कहा कि यह हॉस्पिटल विश्व का प्रथम हाइब्रिड हॉस्पिटल बन गया है।

इस अवसर पर पतंजलि योगपीठ के संस्थापक अध्यक्ष स्वामी रामदेव ने कहा कि यह सम्पूर्ण पतंजलि परिवार के लिए गौरव की बात है कि आज विश्व के इतिहास के प्रथम इंटीग्रेटेड हॉस्पिटल का लोकर्पण अपने राष्ट्रधर्म के साथ-साथ सनातन धर्म को सर्वोपरि रखने वाले केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान में 250 बेड की क्षमता वाला यह नया परिसर अत्याधुनिक अस्पताल पतंजलि इंटीग्रेटेड मेडिसिन सिस्टम पर आधारित है, जिसमें एलोपैथी की आधुनिक तकनीक से सभी प्रकार की मशीनों से डायग्नोज (जांच) की सुविधा है तथा अत्यन्त जटिल मानी जाने वाली ब्रेन, हार्ट, स्पाईन वाली सर्जरी की भी व्यवस्था रहेगी। उन्होंने बताया कि इस अस्पताल में कार्डियोलॉजी, न्यूरोलॉजी, ऑर्थोपेडिक्स, जनरल सर्जरी, रेडियोलॉजी, एनेस्थीसिया, पैथोलॉजी, डेंटल, आईसीयू और इमरजेंसी मेडिसिन के अनुभवी विशेषज्ञ डॉक्टर तैनात हैं। यह अस्पताल केवल रोग का उपचार नहीं करेगा अपितु योग, आयुर्वेद, प्राकृतिक चिकित्सा एवं जीवनशैली परामर्श के माध्यम से रोग की जड़ पर काम करेगा।

इस अवसर पर पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण ने बताया कि पतंजलि पहले से योग, आयुर्वेद, पंचकर्म, षट्कर्म, नेचुरोपैथी आदि के माध्मय से देश व दुनिया के 1 करोड़ 38 लाख लोगों का उपचार कर चुके हैं। यहां मेन स्ट्रीम में आयुर्वेद से उपचार किया जाएगा, जबकि एलोपैथी वैकल्पिक चिकित्सा पद्धति के रूप में रहेगी। रोगीहित सर्वोपरि मानकर यहाँ रोगियों के लिए सभी विकल्प उपलब्ध रहेंगे। उन्होंने बताया कि पतंजलि हॉस्पिटल में चौबीस घंटे इमरजेंसी एवं ट्रॉमा सेवाएं संचालित रहेंगी। अब रोगियों को जाँच के लिए कम खर्च में उच्च स्तरीय जाँच सुविधा पतंजलि में सुलभ हो सकेगी।

#अमितशाह #पतंजलियोगपीठ #पतंजलि _इमरजेंसी_ एवं_ क्रिटिकल_ केयर_ हॉस्पिटल _का_ लाेकार्पण

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें