Site icon Wah! Bharat

अतिरिक्त उपायुक्त जम्मू ने कश्मीरी पंडितों से मुलाकात की

जम्मू,, 19 जनवरी (हि.स.)। जम्मू में अतिरिक्त उपायुक्त अन्सुआ ने जगती शुगर पार्क में कश्मीरी पंडित समुदाय से मुलाकात की। इस अवसर पर उन्होंने समुदाय के लोगों से बातचीत कर उनकी समस्याओं और जरूरतों को सुना।

अतिरिक्त उपायुक्त ने आश्वासन दिया कि उनके मुद्दों और मांगों को जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल तक पहुंचाया जाएगा और उचित समाधान सुनिश्चित किया जाएगा। इस दौरान स्थानीय लोगों ने प्रशासन की इस पहल की सराहना की और सहयोग की प्रतिबद्धता जताई।

#जम्मू #अतिरिक्त_ उपायुक्त_ अन्सुआ #जगती_ शुगर_ पार्क #कश्मीरी_ पंडित_ समुदाय

Exit mobile version