जमुई-जसीडीह रेलखंड के सिमुलताला पुल पर सीमेंट से लदी मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त

Date:

पटना, 28 दिसंबर (हि.स.)। बिहार में शनिवार देर रात्रि हावड़ा-पटना-दिल्ली मुख्य रेलवे लाइन के सिमुलतला स्टेशन के पास मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। कई डिब्बे पुल से नीचे बड़ुआ नदी में गिर पड़े और एक दर्जन डब्बे आपस में टकराकर डाउन पटरी में आ गए।

इस वजह से रात्रि 11:30 बजे से अप और डाउन लाइन पर ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हो गया है। कई एक्सप्रेस ट्रेनें जहां-तहां स्टेशन पर खड़ी हैं। रात में गुजरने वाली करीब दो दर्जन एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन बाधित होने से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।

मालगाड़ी अपलाइन पर जसीडीह से झाझा की ओर जा रही थी। अचानक टेलवा बाजार हाल्ट के पास पुल संख्या 676 पर सीमेंट लदी मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। सभी डिब्बे पुल के पास ही रह गए और इंजन करीब 400 मीटर आगे टेलवा बाजार हाल्ट के पास जाकर रुकी।

गाड़ी के चालक और गार्ड ने तत्काल इसकी सूचना सिमुलतला स्टेशन को दी। करीब एक बजे सिमुलतला स्टेशन प्रबंधक अखिलेश कुमार, आरपीएफ ओपी प्रभारी रवि कुमार, पीडब्लूआई रंधीर कुमार मौके पर पहुंचे।

आसनसोल रेल मंडल के पीआरओ ने बताया कि आसनसोल से टीम रवाना हो चुकी है।

मालगाड़ी में कुल 42 डब्बे थे, जिसमें 23 डिब्बे ही पटरी पर हैं। वहीं, गाड़ी में दो इंजन थे जो टेलवा बाजार हाल्ट में सुरक्षित है।दुर्घटनाग्रस्त मालगाड़ी चलाने वाले ड्राइवर का नाम कमलेश कुमार और गार्ड का नाम मनीष कुमार पासवान है। मालगाड़ी में सीमेंट लदा था, जो आसनसोल से सीतामढ़ी जा रही थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

ग्रीनलैंड विवाद के बीच यूरोपीय संसद ने रोका ईयू-यूएस ट्रेड डील पर वोट

स्ट्रासबर्ग (फ्रांस), 21 जनवरी (हि.स.)। ग्रीनलैंड को लेकर अमेरिकी...

ग्वालियर में पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में जगतगुरु रामभद्राचार्य ने दिग्विजय सिंह को बताया धोखेबाज

ग्वालियर , 21 जनवरी (हि.स.)।जगतगुरु रामभद्राचार्य महाराज ग्वालियर में...

महाराष्ट्र के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष नाना भाऊ पटोले ने अजय राय के साथ किया बाबा विश्वनाथ का दर्शन पूजन

—प्रयागराज में शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती के साथ हुई...
en_USEnglish