पौड़ी में सांसद खेल महोत्सव का हुआ भव्य समापन

0

पौड़ी गढ़वाल, 25 दिसंबर (हि.स.)।

गढ़वाल संसदीय क्षेत्र के तहत आयोजित सांसद खेल महोत्सव का समापन कंडोलिया खेल मैदान में भव्य एवं उत्साहपूर्ण कार्यक्रम के साथ किया गया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से देशभर के प्रतिभागी खिलाड़ियों से संवाद कर उनका मनोबल बढ़ाया।

समापन कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट ने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए खेल अत्यंत आवश्यक हैं। उन्होंने कहा कि इस महोत्सव ने बच्चों को स्थानीय स्तर से आगे बढ़कर राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व करने की प्रेरणा दी है।

उन्होंने कहा कि आने वाले वर्ष यह महोत्सव और अधिक भव्य एवं प्रभावी रूप में आयोजित होगा। गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने प्रतिभाग करने वाले सभी खिलाड़ियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में सबसे अधिक खिलाड़ियों की भागीदारी गढ़वाल संसदीय क्षेत्र के सांसद खेल महोत्सव में हुई है, जो यहां की खेल प्रतिभा का प्रमाण है। उन्होंने कहा कि सरकार का खेलों के प्रति दूरदर्शी विजन है और कॉमनवेल्थ एवं ओलंपिक खेलों की तैयारी में यह महोत्सव महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

बताया कि जोशीमठ में खेल स्टेडियम निर्माण के लिए 9.50 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं, जबकि रांसी में तारामंडल निर्माण कार्य भी प्रारंभ हो चुका है। उत्कृष्ट खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जाएगा तथा आवश्यकता पड़ने पर विदेश भेजने की व्यवस्था भी की जाएगी।

कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि सांसद खेल महोत्सव युवाओं में खेल भावना, अनुशासन एवं स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना को सुदृढ़ करने वाला उत्कृष्ट मंच सिद्ध हुआ है। ऐसे आयोजनों से प्रतिभाओं को पहचान व आगे बढ़ने के बेहतर अवसर प्राप्त होते हैं।

फुटबाल में पौड़ी, चमोली ने मारी बाजी

पौड़ी। प्रतियोगिताओं के तहत आयोजित कबड्डी ओपन बालिका वर्ग में टिहरी विजेता व पौड़ी उपविजेता रहा। ओपन बालक वर्ग में टिहरी विजेता व चमोली उपविजेता रहा। अंडर-16 बालिका वर्ग में पौड़ी विजेता और चमोली उपविजेता रहा, जबकि अंडर-16 बालक वर्ग में पौड़ी विजेता तथा टिहरी उपविजेता रहा। फुटबॉल प्रतियोगिता में ओपन बालिका वर्ग में पौड़ी व महिला वर्ग में चमोली प्रथम रहा। अंडर-16 बालक एवं बालिका वर्ग में पौड़ी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वॉलीबॉल में ओपन बालिका वर्ग में पौड़ी विजेता व चमोली उपविजेता रहा, जबकि ओपन बालक वर्ग में टिहरी विजेता तथा चमोली उपविजेता रहा।

अंडर-16 बालिका वर्ग में पौड़ी विजेता एवं चमोली उपविजेता रही, वहीं अंडर-16 बालक वर्ग में चमोली विजेता तथा टिहरी उपविजेता रहा। खो-खो प्रतियोगिता में ओपन तथा अंडर-16 के बालक एवं बालिका दोनों वर्गों में टिहरी विजेता तथा पौड़ी उपविजेता रहा।

पिट्ठू प्रतियोगिता में बालक एवं बालिका वर्ग में पौड़ी विजेता तथा टिहरी उपविजेता रहा, जबकि अंडर-16 वर्ग में टिहरी विजेता एवं पौड़ी उपविजेता रहा। बैडमिंटन में ओपन बालिका वर्ग में अनुष्का वर्मा, ओपन बालक वर्ग में शुभम, अंडर-16 बालक वर्ग में ललित सिंह कोरंगा तथा अंडर-16 बालिका वर्ग में संध्या चमोली विजेता रहीं। सभी विजेता खिलाड़ी पौड़ी जिले के हैं।

एथलेटिक्स में ओपन बालक 100 मीटर में दीपांशु (पौड़ी), ओपन बालक 400 मीटर में आसिफ अली (पौड़ी), अंडर-16 बालक 400 मीटर में शुभम (पौड़ी), अंडर-16 बालक 100 मीटर में आरुष राणा (चमोली), ओपन बालिका 100 मीटर में शीतल (पौड़ी), अंडर-16 बालिका 400 मीटर में अंजलि (चमोली) तथा अंडर-16 बालिका 100 मीटर में दिव्या (पौड़ी) प्रथम रहीं। समापन अवसर पर विजेताओं को मेडल, प्रशस्ति पत्र, ट्रॉफी एवं नगद पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विधायक पौड़ी राजकुमार पोरी, सांसद खेल महोत्सव समन्वयक,पूर्व विधायक मुकेश कोहली, प्रमुख पौड़ी अस्मिता नेगी, प्रभारी जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत, अपर जिलाधिकारी अनिल सिंह गर्ब्याल आदि शामिल रहे।

भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा फ्यूल रिटेल मार्केट बना

0

– देश में पेट्रोल पंप और गैस स्टेशन की संख्या 1 लाख से अधिक हुई

नई दिल्ली, 25 दिसंबर (हि.स.)। भारत में पेट्रोल, डीजल और पेट्रोलियम गैस की सहज उपलब्धता के लिए केंद्र सरकार द्वारा की गई कोशिशों की वजह से पिछले 10 साल के दौरान रिटेल पेट्रोलियम आउटलेट नेटवर्क स्थापित करने के काम में जबरदस्त तेजी आई है। इस तेजी की वजह से भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा फ्यूल रिटेल मार्केट बन चुका है। देश में पेट्रोल पंप और गैस स्टेशन का नेटवर्क 1 लाख की संख्या को भी पार कर गया है।

पेट्रोलियम मंत्रालय के तहत काम करने वाले पेट्रोलियम प्लानिंग एंड एनालिसिस सेल (पीपीएसी) द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार फ्यूल रिटेल मार्केट में भारत में 30 नवंबर तक 1,00,266 पेट्रोल पंप या गैस स्टेशन थे। भारत से अधिक पेट्रोल पंप या गैस स्टेशन सिर्फ अमेरिका और चीन में हैं। चीन में 1,15,000 से कुछ अधिक पेट्रोलियम आउटलेट्स हैं, वहीं अमेरिका में रिटेल पेट्रोलियम और गैस स्टेशन की संख्या 1,95,000 के करीब है।

पीपीएसी की रिपोर्ट के मुताबिक ग्रामीण क्षेत्र और राष्ट्रीय राजमार्गों पर आसानी से पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए साल 2015 के बाद काफी तेजी से पेट्रोलियम आउटलेट्स का विस्तार किया गया, जिसकी वजह से 10 वर्षों की अवधि में पेट्रोलियम आउटलेट्स की संख्या साल 2015 के लगभग 50 हजार से बढ़ कर अब एक लाख के आंकड़े को पार कर गई है। पेट्रोलियम आउटलेट्स की संख्या बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार की नीति के तहत सार्वजनिक क्षेत्र की ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने काफी तेजी से नए पेट्रोल पंप या गैस पंप खोले। इसके साथ ही निजी क्षेत्र को भी पेट्रोलियम आउटलेट्स स्थापित करने के लिए प्रोत्साहित किया गया।

फिलहाल देश में स्थापित रिटेल पेट्रोलियम नेटवर्क में सार्वजनिक क्षेत्र की ऑयल मार्केटिंग कंपनियों की हिस्सेदारी 90 प्रतिशत से अधिक है। इन पेट्रोलियम आउटलेट्स में इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (आइओसीएल) 30 नवंबर तक 41,664 आउटलेट्स का संचालन कर रहा था। इसी तरह देश में भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) के 24,605 आउटलेट्स काम कर रहे हैं। जबकि हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) के 24,418 आउटलेट्स पूरे देश में पेट्रोलियम प्रॉडक्ट्स की रिटेल मार्केटिंग कर रहे हैं।

इसके अलावा प्राइवेट सेक्टर की कंपनियों में रूस की कंपनी रोसनेफ्ट के निवेश से शुरू हुई नायरा एनर्जी लिमिटेड देशभर में 6,900 से अधिक पेट्रोलियम आउटलेट का संचालन कर रही है। इसी तरह रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड 2,100 से अधिक रिटेल पेट्रोलियम आउटलेट्स के जरिए पेट्रोलियम प्रॉडक्ट्स बेच रही है, जबकि शेल के पूरे देश में 346 रिटेल आउटलेट्स हैं।

पीपीएसी द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार साल 2015 में पूरे देश में 50,451 रिटेल पेट्रोलियम आउटलेट्स थे। उस समय प्राइवेट सेक्टर की कंपनियां के कुल 2,967 रिटेल पेट्रोलियम आउटलेट्स काम कर रहे थे। साल 2015 में देश के रिटेल फ्यूल नेटवर्क में प्राइवेट सेक्टर की हिस्सेदारी 6 प्रतिशत से भी कम थी। हालांकि साल 2015 के बाद केंद्र की ओर से दूरदराज के इलाकों और राष्ट्रीय राजमार्गों पर अधिक से अधिक रिटेल पेट्रोलियम आउटलेट्स खोलने के लिए प्रोत्साहन मिलने के कारण अब देश के रिटेल फ्यूल नेटवर्क में निजी क्षेत्र की हिस्सेदारी बढ़कर 9.3 प्रतिशत हो गई है।

—————

वेटिकन सिटी में क्रिसमस की धूम, पोप लियो का संदेश-यह दान और उम्मीद का त्योहार

0

वेटिकन सिटी, 25 दिसंबर (हि.स.)। वेटिकन सिटी में क्रिसमस की धूम है। पोप लियो (चतुर्दश) ने क्रिसमस की पूर्व संध्या पर जारी संदेश में कहा-” यह दान और उम्मीद का त्योहार है।” उन्होंने प्रभु के जन्म के पवित्र क्रिसमस मास खुशी का एलान करते हुए कहा कि सब लोग क्रिसमस को विश्वास, दान और उम्मीद के त्योहार के रूप में मनाएं।

वेटिकन न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, पोप लियो ने सेंट पीटर बेसिलिका में रात को क्रिसमस मास की अध्यक्षता करते हुए चमकीले तारे को याद किया। उन्होंने कहा, “एक नई जली हुई चिंगारी आसमान को रोशन कर रही है।” उन्होंने कहा कि प्रभु हर जगह मौजूद है। आसमान में टिमटिमाता यह तारा हर अंधेरे को रोशन करता है। इसकी रोशनी से पूरी मानवता एक नए और अनंत जीवन की सुबह देखती है।

पोप लियो ने कहा यीशु के आदर्शों से प्रेरणा लेते हुए यह प्रार्थना करनी चाहिए कि वह हमें सभी बुराइयों से छुटकारा दिला सकें। पोप ने कहा कि शिशुओं की देखभाल में दिव्यता का अनुभव करना चाहिए। उन्होंने कहा कि “प्रभु हर इंसान में खुद को प्रकट करते हैं।” पोप ने इस बात पर जोर दिया कि ईश्वर हर व्यक्ति की अनंत गरिमा को प्रकट करता है। उन्होंने कहा कि “मसीह के दिल में प्रेम का बंधन धड़कता है। यह बंधन स्वर्ग और पृथ्वी, निर्माता और जीवों को जोड़ता है।” पोप ने कहा कि इस सत्य को पहचानने की जरूरत है।

पोप लियो ने इस अवसर पर पिछले साल के समारोह को याद किया। उन्होंने कहा कि पिछले साल इसी दिन पोप फ्रांसिस ने जुबली वर्ष की शुरुआत के मौके पर सेंट पीटर बेसिलिका का पवित्र दरवाजा खोला था। आखिर में पोप लियो ने सभी के बीच क्रिसमस की खुशी बांटने का आह्वान किया।

अडानी ग्रुप के नवी मुंबई एयरपोर्ट पर कामर्शियल ऑपरेशन शुरू

0

मुंबई, 25 दिसंबर (हि.स.)। अडानी ग्रुप के नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर गुरुवार को सुबह से कमर्शियल ऑपरेशन शुरू कर दिया है। इसका स्वागत सेरेमोनियल वॉटर कैनन सैल्यूट से किया गया। यह जानकारी एयरपोर्ट ऑपरेटर ने प्रेस रिलीज जारी कर दी है।

एयरपोर्ट ऑपरेटर ने बताया कि पहले दिन, इंडिगो, एयर इंडिया एक्सप्रेस, अकासा एयर और स्टार एयर की फ्लाइट्स ने नए मुंबई एयरपोर्ट को देश के नौ शहरों से जोड़ा गया। यात्रियों को सपोर्ट करने और यात्रा को आसान बनाने के लिए, एयरपोर्ट ने लोकेशन-स्पेसिफिक डिजिटल साइनेज लगाए हैं जो यात्री जिस शहर जा रहा है, उसकी लोकल भाषा में डेस्टिनेशन के नाम दिखाएंगे।

एयरपोर्ट पर पहली कमर्शियल फ्लाइट लैंड होने के बाद बोलते हुए, अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी ने अपनी खुशी ज़ाहिर की और कहा, “यह मुंबई वालों के लिए बहुत गर्व का पल है, और हम बहुत भाग्यशाली हैं कि हमें इस एयरपोर्ट को डेवलप करने का अधिकार मिला है। यह एक बिल्कुल नया एयरपोर्ट है, और हमने इसे वल्र्ड-क्लास एयरपोर्ट बनाने की कोशिश की है।” गौतम अडानी ने कहा, “मुंबई पिछले 10 सालों से जूझ रहा था। मौजूदा मुंबई एयरपोर्ट पूरी तरह से जाम था, और इससे एयर ट्रैफिक आसान होगा। यह एयरपोर्ट सभी यात्रियों की ज़रूरतों को पूरा करने के लिए है। खाने से लेकर कला से लेकर मेहमाननवाज़ी तक, सब कुछ हमारे यात्रियों को ध्यान में रखते हुए सावधानी से तैयार किया गया है।”

सोशल मीडिया पर रियल-टाइम अपडेट शेयर करते हुए, अडानी ग्रुप ने लिखा, “भारतीय एविएशन के लिए एक नए युग की शुरुआत हो रही है। सालों की प्लानिंग और एग्जीक्यूशन के बाद, नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट अपनी पहली फ्लाइट का स्वागत करने के लिए तैयार है। “

एयरपोर्ट पहले दिन 15 आउटबाउंड फ्लाइट्स को हैंडल करने वाला है। शुरुआती चरण में, ऑपरेशन 12 घंटे चलेंगे, और इसे बढ़ाकर रोज़ाना 24 उड़ानें 13 डेस्टिनेशन के लिए करने की योजना है। इस चरण में पूरी क्षमता से इस्तेमाल होने पर, यह सुविधा हर घंटे 10 एयरक्राफ्ट मूवमेंट, जिसमें आने और जाने वाली उड़ानें शामिल हैं, को संभाल सकती है।

यह प्रोजेक्ट नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (एनएमआईए) नाम की एक स्पेशल पर्पस व्हीकल के ज़रिए चरणों में पूरा किया जा रहा है, जिसमें अदानी ग्रुप की 74फीसदी हिस्सेदारी है, जबकि बाकी 26फीसदी हिस्सेदारी महाराष्ट्र की सिटी प्लानिंग एजेंसी सिटी एंड इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन के पास है। पांच-चरणों वाली डेवलपमेंट योजना का पहला चरण 19,650 करोड़ रुपये के निवेश से पूरा हो गया है। लगभग 1,160 हेक्टेयर के एरिया में फैले इस एयरपोर्ट में शुरू में एक सिंगल टर्मिनल और एक रनवे होगा, जिसकी सालाना 20 मिलियन यात्रियों को संभालने की क्षमता होगी। एक बार जब सभी पांच चरण पूरे हो जाएंगे, तो उम्मीद है कि यह एयरपोर्ट सालाना 90 मिलियन यात्रियों को सेवा देगा, जिसे डेडिकेटेड कार्गो टर्मिनल और मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट लिंक का सपोर्ट मिलेगा।

 लक्सर गोलीकांड के दोनों हमलावर गिरफ्तार

0

हरिद्वार, 25 दिसंबर (हि.स.)। बुधवार को पेशी पर ले जाए जा रहे कुख्यात बदमाश पर फायरिंग करने की घटना का 24 घंटे के भीतर खुलासा करते हुए पुलिस ने दोनों हमलावरो को दबोच लिया। गिरफ्तार दोनों आरोपित पूर्व में काशीपुर में हुई डकैती के मामले में जेल जा चुके हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि गठित पुलिस टीम ने दोनों आरोपितों को थाना खानपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सिकंदरपुर के जंगलों से, बिजनौर हाईवे के पास से गिरफ्तार किया। दोनों आरोपित पूर्व में काशीपुर में हुई डकैती के मामले में जेल जा चुके हैं। पैसे के लेनदेन में विनय त्यागी लगातार सनी यादव को जान से मरवाने की धमकी दे रहा था। जिस पर सन्नी काफी समय से विनय त्यागी की लगातार रेकी कर रहा था। उसे जानकारी मिली कि रुड़की जेल में बंद विनय त्यागी 24 दिसम्बर को लक्सर न्यायालय में पेशी पर लाया जाएगा। इस जानकारी के बाद सन्नी ने अपने साथी अजय के साथ मिलकर बदले की नीयत से घटना को अंजाम दिया था। पुलिस द्वारा दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त अवैध हथियार बरामद किए गए। पुलिस पूछताछ में पकड़े गए आरोपितों ने अपने नाम सन्नी यादव उर्फ शेरा पुत्र कमल सिंह निवासी गुलजारपुर, थाना काशीपुर, जनपद उधमसिंह नगर, उम्र 28 वर्ष तथा अजय पुत्र कुंवर सैन निवासी खरमासा कॉलोनी, थाना कोतवाली काशीपुर, जनपद उधमसिंह नगर, उम्र 24 वर्ष बताया। पुलिस ने सनी यादव से एक तंमचा 315 बोर एक जिंदा कारतूस तथा अजय से एक तमंचा 32 बोर तथा दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। मुख्य आरोपित सन्नी यादव के खिलाफ थाना काशीपुर में कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस पकड़े गए आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई करने में जुट गई है।

—————

2वीं मंजिल से कूदकर युवक ने की आत्महत्या

0

नोएडा, 25 दिसंबर (हि.स.)। थाना बिसरख क्षेत्र के ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित गौड़ सिटी-2 में रहने वाले एक युवक ने गुरुवार दोपहर ढाई बजे के करीब आम्रपाली गोल्फ होम्स सोसाइटी की 12वीं मंजिल की बालकनी से कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया।

मृतक की पहचान अनूप (27) के रूप में हुई है, जो टावर एम-1 गौड़ सिटी-2 में किराए पर रह रहता था। वह मूल रूप से गांव धारूहेड़ा जिला रेवाड़ी हरियाणा का निवासी था। थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि अनूप ने टावर एम-2 से कूद गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही थाना बिसरख पुलिस मौके पर पहुंची। फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि आत्महत्या के कारणों का अभी स्पष्ट पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले से जुड़े सभी पहलुओं की जांच कर रही है।

पनगरीय सेवाओं, सीजन टिकटों और 215 किमी तक की द्वितीय श्रेणी की साधारण यात्राओं के लिए कोई किराया वृद्धि नहीं

0

रेलवे ने यात्रियों के लिए किराया वहनीय बनाने और परिचालन की स्थिरता के बीच संतुलन बनाए रखने के उद्देश्य से 26 दिसंबर 2025 से अपने यात्री किराया ढांचे को युक्तिसंगत बना दिया है।

संशोधित किराया संरचना के तहत उपनगरीय सेवाओं और सीजन टिकटों के किराए में कोई बदलाव नहीं किया गया है, जिसमें उपनगरीय और गैर-उपनगरीय दोनों मार्ग शामिल हैं।

साधारण नॉन-एसी (गैर-उपनगरीय) सेवाओं के लिए द्वितीय श्रेणी साधारण, स्लीपर श्रेणी साधारण और प्रथम श्रेणी साधारण में किराए को श्रेणीबद्ध तरीके से युक्तिसंगत बनाया गया है।

साधारण द्वितीय श्रेणी में 215 किमी तक की यात्राओं के लिए किराए में कोई वृद्धि नहीं है, जिससे कम दूरी और दैनिक यात्रियों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है। 216 किमी से 750 किमी तक की दूरी के लिए किराया 5 रुपये बढ़ाया गया है। इससे अधिक दूरी की यात्राओं के लिए वृद्धि चरणबद्ध तरीके से लागू की गई है- 751 किमी से 1250 किमी के बीच की दूरी के लिए 10 रुपये1251 किमी से 1750 किमी के बीच की दूरी के लिए 15 रुपये और 1751 किमी से 2250 किमी के बीच की दूरी के लिए 20 रुपये

स्लीपर श्रेणी साधारण और प्रथम श्रेणी साधारण में गैर-उपनगरीय यात्राओं के लिए किराए में प्रति किलोमीटर 1 पैसे की दर से एकसमान संशोधन किया गया है, जिससे किराए में क्रमिक और सीमित वृद्धि सुनिश्चित हुई है।

मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों में नॉन-एसी और एसी दोनों श्रेणियों में किराए में 2 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी की गई है। इसमें स्लीपर क्लास, फर्स्ट क्लास, एसी चेयर कार, एसी थ्री-टियर, एसी टू-टियर और एसी फर्स्ट क्लास शामिल हैं। उदाहरण के तौर पर नॉन-एसी मेल/एक्सप्रेस कोच में 500 किलोमीटर की यात्रा के लिए यात्रियों को लगभग 10 रुपये अतिरिक्त देने होंगे।

तेजस राजधानी, राजधानी, शताब्दी, दुरंतो, वंदे भारत, हमसफर, अमृत भारत, तेजस, महामाना, गतिमान, अंत्योदय, गरीब रथ, जन शताब्दी, युवा एक्सप्रेस, नमो भारत रैपिड रेल और साधारण गैर-उपनगरीय सेवाओं (जहां लागू हो, एसी एमईएमयू/डीईएमयू को छोड़कर) सहित प्रमुख रेल सेवाओं के मौजूदा मूल किरायों को अनुमोदित श्रेणीवार मूल किराया वृद्धि के अनुरूप संशोधित किया गया है। यह संशोधन सभी श्रेणियों में समान रूप से और एक क्रमबद्ध तरीके से किया गया है।

गौरतलब है कि आरक्षण शुल्क, सुपरफास्ट अधिभार या अन्य सहायक शुल्कों में कोई बदलाव नहीं किया गया है, ये सभी मौजूदा नियमों के अनुसार ही लागू रहेंगे। जीएसटी की प्रयोज्यता अपरिवर्तित रहेगी और किराए को प्रचलित मानदंडों के अनुसार किराय का पूर्णांकन जारी रहेगा।

संशोधित किराया केवल 26 दिसंबर 2025 को या उसके बाद बुक किए गए टिकटों पर लागू होगा। इस तिथि से पहले बुक किए गए टिकटों पर, चाहे यात्रा प्रभावी तिथि के बाद ही क्यों न हो, कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लगेगा।

महामना जयंती: बीएचयू के पुष्प प्रदर्शनी में कश्मीर सरीखा नजारा, पुष्प से तैयार ‘चन्द्रयान मिशन’ रहा आकार्षण का केन्द्र

0

— प्रदर्शनी में फूलों से बने महामना की अनुकृति, किंग आफ द शो – फ्रीडम, क्वीन आफ द शो – टॉप सिक्रेट का भी आकर्षण,बीएचयू कुलपति ने किया उद्घाटन

वाराणसी,25 दिसंबर (हि.स.)। भारत रत्न महामना पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती पर गुरूवार को काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के मालवीय भवन में कश्मीर सरीखी फूलों की वादियों सरीखा नजारा दिखा। अवसर रहा तीन दिवसीय वार्षिक मालवीय स्मृति पुष्प प्रदर्शनी का। फूलों की भीनी—भीनी सुगन्ध के बीच प्रदर्शनी का उद्घाटन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.अजित कुमार चतुर्वेदी ने किया। उद्घाटन के बाद कुलपति प्रो.चतुर्वेदी ने फूलों से बने विविध कलाकृतियों व स्टॉल का अवलोकन किया।

कुलपति ने सुंदर पुष्पाकृतियों की प्रशंसा की तथा उद्यान विशेषज्ञ इकाई के पदाधिकारियों और कर्मचारियों को शुभकामनाएं भी दी। मालवीय भवन में रंग बिरंगे फूलों की बिखरी छटा के बीच प्रदर्शनी में चन्द्रयान मिशन , प्रयागराज माघ मेले के परिप्रेक्ष्य में जैविक खेती, फूलों से बने महामना की अनुकृति और पुष्पों से तैयार मंडप लोगों को खूब भाया। प्रदर्शनी में फूलों के राजा गुलाब खुशबुओं से इठला रहे थे तो रजनीगंधा और चमेली की भीनी खुशबू ,गुलदावदी भी वातावरण में छायी रही। प्रदर्शनी में आए अतिथियों का स्वागत इंचार्ज उद्यान एवं सचिव पुष्प प्रदर्शनी समिति प्रो. सरफराज आलम ने किया। उन्होंने बताया कि प्रदर्शनी में मुख्य रूप से गुलदावदी के गमलें एवं फूलों के संग्रह, कोलियस, विभिन्न प्रकार के शोभाकारी पौधें एवं रंगीन पत्तियों के समूह भी उपलब्ध है। गुलदावदी के कटे फूल, गुलाब के कटे फूल, जरबेरा, कार्नेशन, ग्लैडियोलस, रजनीगंधा, गेंदा, गुलाब आदि पुष्पों के गमलें, गुलदावदी के रिफ्लैक्स्ड, इनकर्वड, इनकर्निंग, स्पाइडर, पोममैन, स्पून, एनिमोन आदि प्रारूपों में प्रदर्शित किये गये है। साथ ही विभिन्न प्रकार के फल एवं सब्जियां, कलात्मक पुष्प सज्जा, मण्डप, विश्वविद्यालय के मुख्यद्वार का प्रारूप, पुष्पों से सुसज्जित मिशन चंद्रयान एवं कलश तथा रंगोली, पोमैटो, ब्रिमैटो, सुकर्तन कला (टॉपियरी), बोनसाई और हरी पत्तियों के संग्रह, मालवीय जी पर आधारित वास्तुकला के नमूने, मानव पंक्षी एवं जल प्रपात आकर्षण है। प्रदर्शनी की मुख्य विशेषता जैविक रूप से गमलों से उगायी गई सब्ज़ियां, औषधीय पौधे, व मसाले इत्यादि भी है।

प्रदर्शनी के उद्घाटन के अवसर पर उद्यान विशेषज्ञ इकाई के सह-समन्वयक डॉ. कल्याण बर्मन, छात्र अधिष्ठाता प्रो. रंजन कुमार सिंह, कृषि विज्ञान संस्थान के निदेशक प्रो. यू. पी. सिंह, चिकित्सा विज्ञान संस्थान के निदेशक प्रो. एस. एन. संखवार, मुख्य आरक्षाधिकारी प्रो. संदीप पोखरिया, मालवीय भवन के मानित निदेशक प्रो. पतंजलि मिश्रा, संकायों के प्रमुख, वरिष्ठ पदाधिकारी, शिक्षक एवं वरिष्ठ अधिकारी (उद्यान) अश्विनी कुमार देशवाल आदि उपस्थित रहे।

—पुष्प प्रदर्शनी में उपलब्ध गुलाब के चर्चित फूल

किंग आफ द शो – फ्रीडम, क्वीन आफ द शो – टॉप सिक्रेट, प्रिंस आफ द शो – हॉट सॉफ्ट,प्रिंसेस आफ द शो – पिच एवलांच प्रदर्शनी में चर्चा के केन्द्र में है। आयोजकों के अनुसार प्रदर्शनी में विश्वविद्यालय के अन्य विभाग / छात्रावास / उद्यानों के साथ-साथ वाराणसी जनपद की विभिन्न संस्थाएं, 39 जी.टी.सी. छावनी परिषद, वाराणसी विकास प्राधिकरण, उप-निदेशक उद्यान वाराणसी, जिला उद्यान अधिकारी वाराणसी, मीरजापुर एवं चन्दौली, बनारस रेल कारखाना, वाराणसी, केन्द्रीय कारागार, वाराणसी, पूर्वोत्तर रेलवे, वाराणसी, जिला कारागार, वाराणसी, धीरेन्द्र कन्या महाविद्यालय, विन्ध्य गुरुकुल कालेज, मीरजापुर, स्थानीय नर्सरी, होटल तथा नागरिकों सहित कुल 167 प्रतिभागी शामिल है। यह प्रदर्शनी 27 दिसंबर को सायंकाल 6 बजे तक जनमानस के लिए खुली रहेगी।

कोहरे ने धीमी कर दी ट्रेनों की रफ्तार, 10 से अधिक रेलगाड़ियां लेट

0

मुरादाबाद, 25 दिसम्बर (हि.स.)। कोहरे के कारण ट्रेनें लेट हो रही हैं, जिससे यात्रियों को परेशानी हो रही है। गुरुवार सुबह घने कोहरे के कारण कई ट्रेनें देरी से चलीं, जिनमें कुंभ एक्सप्रेस जम्मूतवी, कर्मभूमि सुपरफास्ट, शहीद एक्सप्रेस सहित करीब 10 रेलगाड़ियां विलम्ब से चल रही है। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने बताया कि कोहरे के कारण दृश्यता कम होने से ट्रेनों की रफ्तार धीमी हो रही है। लंबे रूट की ट्रेनों पर कोहरे का ज्यादा असर हो रहा है।

गुरुवार सुबह मुरादाबाद जंक्शन से होकर निकलने वाली ट्रेन 13152 जम्मूतवी एक्सप्रेस एक घंटे मिनट लेट, 14673 शहीद एक्सप्रेस 5.22 घंटे, 12407 कर्मभूमि सुपरफास्ट 2.22 घंटे, 22355 पाटलीपुत्र एक्सप्रेस 4.29 घंटे विलंब से जंक्शन पर आई। इसके अलावा दिल्ली जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस 20503 भी 1.58 घंटे के विलंब से जंक्शन पर पहुंची। दूसरी ओर देहरादून जाने वाली 22545 वंदेभारत करीब एक घंटे चार मिनट व राप्तीगंगा एक्सप्रेस तीन घंटे 45 मिनट के विलंब से मुरादाबाद जंक्शन पर पहुंची। इसके अलावा हावड़ा से हरिद्वार चलने वाली कुंभ एक्सप्रेस पांच घंटे रिशड्यूल की गई। ये ट्रेन मुरादाबाद जंक्शन पर छह घंटे के विलंब से पहुंची। ठंड के मौसम में ट्रेनों के लगातार देरी से चलने के कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

खेल के मैदान में कोई जीतता है, कोई सीखता है, हार किसी की नहीं होती: प्रधानमंत्री

0

– सांसद खेल महोत्सव का हुआ समापन

रांची, 25 दिसम्बर (हि.स.)। सांसद खेल महोत्सव का समापन गुरुवार को हो गया। रांची के ओटीसी ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ शामिल हुए। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली संबोधित किया। उन्होंने कहा कि सांसद खेल महोत्सव युवा निर्माण से राष्ट्रीय निर्माण का मजबूत स्तंभ बना है। खेल के मैदान में कोई जीतता है, कोई सीखता है, हार किसी की नहीं होती।

प्रधानमंत्री ने कहा कि आपके जोश, जज्बा और उत्साह से स्वर्णिम भारत के दर्शन हो रहे हैं। 290 से ज्यादा सांसदों और एक करोड़ से अधिक युवाओं की भागीदारी से यह महोत्सव युवा निर्माण का मजबूत स्तंभ बना है।

भारत अब खेलों को संस्कृत बना रहा है। सांसद खेल महोत्सव और अब नए कीर्तिमानगढ़ रहे हैं यह खिलाड़ियों के लिए एक मजबूत मंच प्रदान कर रहा है और दिव्यांग खिलाड़ियों को आगे लाने का यह एक सशक्त माध्यम है। सांसद खेल महोत्सव का मुख्य उद्देश्य हमारे देश के पिछड़े और वंचित खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान मिले इसी मुख्य उद्देश्य के साथ पूरे देश भर में सांसद खेल महोत्सव का आयोजन किया गया है। पूरे देश भर के लगभग एक करोड़ बच्चों ने अपनी रजिस्ट्रेशन कराई और इस प्रतियोगिता में भाग लिया।

रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने कहा कि सांसद खेल महोत्सव ग्रामीण क्षेत्रों में छुपी प्रतिभा को आगे लाकर बड़ा प्लेटफार्म प्रदान करना है। हमारे गांव के बच्चे आगे आए और अपने राज्य देश का नाम रोशन करें। उन्होंने कहा कि सांसद खेल महोत्सव में रांची लोकसभा के छह विधानसभा के फुटबॉल में 147 टीमों ने भाग लिया है। वुशु में 225, आर्चरी में 190, लॉन बॉल में 33, कबड्डी में 60 टीम ने भाग लिया। वहीं, एथलीट में कुल 340 बच्चों ने भाग लिया। बालिका वर्ग में हटिया विधानसभा विजेता रही, वहीं बालक वर्ग में हटिया विजेता रहे।

समापन पर हुए ये कार्यक्रम

खेल महोत्सव के समापन पर विभिन्न खेलों के विजेताओं को मेडल और पुरस्कार प्रदान किया गया। इसके साथ ही कबड्डी और फुटबॉल का फाइनल मैच ओटीसी ग्राउंड में संपन्न हुआ। पूरे दिन चले इस महोत्सव में वूशु के खिलाड़ियों को खेल से संबंधित किट प्रदान किए गए।

रांची लोकसभा क्षेत्र की 150 से अधिक टीमों को फुटबॉल और नेट प्रदान किया गया। समापन समारोह में पारंपरिक खेल गिल्ली डंडा भी शामिल रहा।

फुटबॉल के जूनियर बालिका वर्ग में हटिया विधानसभा विजेता रही। वहीं, सिल्ली विधानसभा की टीम उपविजेता रही सीनियर वर्ग में खजरी विधानसभा विजेता और कांके विधानसभा उपविजेता रहीl जूनियर बालक वर्ग में हटिया विधानसभा विजेता रही, जबकि खिजरी विधानसभा उपविजेता रही। सीनियर वर्ग में खिजरी विधानसभा विजेता और कांके विधानसभा उपविजेता रही।