खेल के मैदान में कोई जीतता है, कोई सीखता है, हार किसी की नहीं होती: प्रधानमंत्री

Date:

– सांसद खेल महोत्सव का हुआ समापन

रांची, 25 दिसम्बर (हि.स.)। सांसद खेल महोत्सव का समापन गुरुवार को हो गया। रांची के ओटीसी ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ शामिल हुए। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली संबोधित किया। उन्होंने कहा कि सांसद खेल महोत्सव युवा निर्माण से राष्ट्रीय निर्माण का मजबूत स्तंभ बना है। खेल के मैदान में कोई जीतता है, कोई सीखता है, हार किसी की नहीं होती।

प्रधानमंत्री ने कहा कि आपके जोश, जज्बा और उत्साह से स्वर्णिम भारत के दर्शन हो रहे हैं। 290 से ज्यादा सांसदों और एक करोड़ से अधिक युवाओं की भागीदारी से यह महोत्सव युवा निर्माण का मजबूत स्तंभ बना है।

भारत अब खेलों को संस्कृत बना रहा है। सांसद खेल महोत्सव और अब नए कीर्तिमानगढ़ रहे हैं यह खिलाड़ियों के लिए एक मजबूत मंच प्रदान कर रहा है और दिव्यांग खिलाड़ियों को आगे लाने का यह एक सशक्त माध्यम है। सांसद खेल महोत्सव का मुख्य उद्देश्य हमारे देश के पिछड़े और वंचित खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान मिले इसी मुख्य उद्देश्य के साथ पूरे देश भर में सांसद खेल महोत्सव का आयोजन किया गया है। पूरे देश भर के लगभग एक करोड़ बच्चों ने अपनी रजिस्ट्रेशन कराई और इस प्रतियोगिता में भाग लिया।

रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने कहा कि सांसद खेल महोत्सव ग्रामीण क्षेत्रों में छुपी प्रतिभा को आगे लाकर बड़ा प्लेटफार्म प्रदान करना है। हमारे गांव के बच्चे आगे आए और अपने राज्य देश का नाम रोशन करें। उन्होंने कहा कि सांसद खेल महोत्सव में रांची लोकसभा के छह विधानसभा के फुटबॉल में 147 टीमों ने भाग लिया है। वुशु में 225, आर्चरी में 190, लॉन बॉल में 33, कबड्डी में 60 टीम ने भाग लिया। वहीं, एथलीट में कुल 340 बच्चों ने भाग लिया। बालिका वर्ग में हटिया विधानसभा विजेता रही, वहीं बालक वर्ग में हटिया विजेता रहे।

समापन पर हुए ये कार्यक्रम

खेल महोत्सव के समापन पर विभिन्न खेलों के विजेताओं को मेडल और पुरस्कार प्रदान किया गया। इसके साथ ही कबड्डी और फुटबॉल का फाइनल मैच ओटीसी ग्राउंड में संपन्न हुआ। पूरे दिन चले इस महोत्सव में वूशु के खिलाड़ियों को खेल से संबंधित किट प्रदान किए गए।

रांची लोकसभा क्षेत्र की 150 से अधिक टीमों को फुटबॉल और नेट प्रदान किया गया। समापन समारोह में पारंपरिक खेल गिल्ली डंडा भी शामिल रहा।

फुटबॉल के जूनियर बालिका वर्ग में हटिया विधानसभा विजेता रही। वहीं, सिल्ली विधानसभा की टीम उपविजेता रही सीनियर वर्ग में खजरी विधानसभा विजेता और कांके विधानसभा उपविजेता रहीl जूनियर बालक वर्ग में हटिया विधानसभा विजेता रही, जबकि खिजरी विधानसभा उपविजेता रही। सीनियर वर्ग में खिजरी विधानसभा विजेता और कांके विधानसभा उपविजेता रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

प्रदूषण का स्तर घटा, हटाईं गईं ग्रैप 4 की पाबंदियां

नई दिल्ली, 20 जनवरी (हि.स.)। दिल्ली की हवा की...

राम मंदिर निर्माण भारत की सभ्यतागत यात्रा का निर्णायक क्षण: उपराष्ट्रपति

नई दिल्ली, 20 जनवरी (हि.स.)। उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन ने...

कस्तूरी मेटल कंपोजिट लिमिटेड का आईपीओ 27 जनवरी को खुलेगा, प्राइस बैंड 21-23 रुपये प्रति शेयर

नई दिल्‍ली, 20 जनवरी (हि.स)। कस्तूरी मेटल कंपोजिट लिमिटेड...

देश के आठ प्रमुख उद्योगों की वृद्धि दर दिसंबर में 3.7 फीसदी पर

नई दिल्‍ली, 20 जनवरी (हि.स)। अर्थव्‍यवस्‍था के मोर्चे पर...
en_USEnglish