सुधारों की गति होगी तेज, सरकार ‘जीवन सुगमता’ के लिए प्रतिबद्ध : प्रधानमंत्री मोदी

0

नई दिल्ली, 26 दिसंबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि उनकी सरकार ‘जीवन की सुगमता’ को बढ़ावा देने के अपने लक्ष्य पर दृढ़ है तथा आने वाले समय में सुधारों की गति और भी तेज होगी।

प्रधानमंत्री मोदी की यह प्रतिक्रिया माईजीओवीइंडिया के एक पोस्ट के संदर्भ में आई है, जिसने विस्तार से बताया था कि 2025 में किए गए सुधारों ने कैसे विभिन्न क्षेत्रों और आम लोगों के जीवन को आसान बनाया है।

प्रधानमंत्री ने एक्स पर कहा, “उनकी सरकार ‘जीवन सुगमता’ को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है और आने वाले समय में सुधारों की गति और भी तेज होगी।” उन्होंने एक्स पर एक थ्रेड भी साझा किया, जिसमें दिखाया गया है कि उनकी सरकार ने इस दिशा में कैसे काम किया है।

चांदी के भाव में नहीं आ रही कमी, चेन्नई में सबसे अधिक कीमत

0

नई दिल्ली, 26 दिसंबर (हि.स.)। घरेलू सर्राफा बाजार में चांदी के भाव में आज मामूली तेजी का दर्ज की गई है। देश भर के ज्यादातर सर्राफा बाजारों में आज इस चमकीली धातु की कीमत में सिर्फ 100 रुपये प्रति किलोग्राम की तेजी आ गई है। कीमत में आए इस उछाल के कारण देश के अलग अलग सर्राफा बाजारों में आज चांदी 2,33,900 रुपये प्रति किलोग्राम से लेकर 2,45,100 रुपये प्रति किलोग्राम तक के भाव पर बिक रही है।

दिल्ली में आज चांदी की कीमत 2,34,100 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गई है। इसी तरह मुंबई, अहमदाबाद और कोलकाता में चांदी 2,33,900 रुपये के भाव पर कारोबार कर रही है। जबकि जयपुर, सूरत और पुणे में चांदी 2,34,200 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर बनी हुई है। वहीं बेंगलुरु में चांदी 2,34,400 रुपये के स्तर पर और पटना तथा भुवनेश्वर में 2,34,000 प्रति किलोग्राम के स्तर पर कारोबार कर रही है। इसके अलावा हैदराबाद में चांदी 2,44,100 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर बिक रही है। देश में चांदी की सबसे अधिक कीमत आज भी चेन्नई में है, जहां ये चमकीली धातु आज 2,45,100 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर बनी हुई है।

जानकारों का कहना है कि भाव में आई इस तेजी की एक बड़ी वजह बाजार में चांदी की कमी और मांग का लगातार बढ़ना है। अब लोग चांदी को सिर्फ गहनों के तौर पर नहीं, बल्कि सुरक्षित निवेश मानकर भी खरीद रहे हैं। सिल्वर ईटीएफ में निवेश लगातार बढ़ रहा है, जिससे मांग और मजबूत हुई है। इसके अलावा अमेरिका में आने वाले दिनों में ब्याज दरों के घटने की उम्मीद और चीन की ओर से 2026 के बाद चांदी के निर्यात पर रोक लगने की आशंका ने भी कीमतों को सहारा दिया है।

टीएनवी फाइनेंशियल सर्विसेज के सीईओ तारकेश्वर नाथ वैष्णव का कहना है कि रिटर्न के मामले में चांदी ने इस साल सोने को भी पीछे छोड़ दिया है। 2025 में सोने के भाव में जहां करीब 65 प्रतिशत की तेजी आई, वहीं चांदी के भाव में 120 प्रतिशत से भी ज्यादा की तेजी आई है। सोलर पैनल, ग्रीन एनर्जी और नई टेक्नोलॉजी से जुड़े उद्योगों में चांदी की मांग तेजी से बढ़ रही है। साफ है कि मांग बढ़ रही है और सप्लाई सीमित है। इस वजह से चांदी की कीमत लगातार नई ऊंचाई पर पहुंच रही है और इसके भाव ऊंचे स्तर पर बने हुए हैं।

घरेलू सर्राफा बाजार में सोना और चांदी के भाव में तेजी का रुख बना हुआ है। सोना आज 300 रुपये प्रति 10 ग्राम से 320 रुपये प्रति 10 ग्राम तक उछल गया है। वहीं चांदी में आज सिर्फ 100 रुपये प्रति किलोग्राम की मजबूती दर्ज की गई है। सोने की कीमत में आई इस तेजी के कारण देश के ज्यादातर सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट सोना आज 1,39,260 रुपये से लेकर 1,39,410 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह 22 कैरेट सोना आज 1,27,660 रुपये से लेकर 1,27,810 रुपये प्रति 10 ग्राम के बीच बिक रहा है। वहीं चांदी की कीमत में मामूली उछाल आने के कारण ये चमकीली धातु दिल्ली सर्राफा बाजार में आज 2,34,100 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर बिक रही है।

दिल्ली में आज 24 कैरेट सोना 1,39,410 प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है, जबकि 22 कैरेट सोने की कीमत 1,27,810 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई है। वहीं देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 24 कैरेट सोना 1,39,260 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 1,27,660 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बिक रहा है। इसी तरह अहमदाबाद में 24 कैरेट सोने की रिटेल कीमत 1,39,310 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोने की कीमत 1,27,710 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई है।

इन प्रमुख शहरों के अलावा चेन्नई में 24 कैरेट सोना आज 1,39,260 रुपये प्रति 10 ग्राम की कीमत पर और 22 कैरेट सोना 1,27,660 रुपये प्रति 10 ग्राम की कीमत पर बिक रहा है। इसी तरह कोलकाता में 24 कैरेट सोना 1,39,260 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 1,27,660 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है। भोपाल में 24 कैरेट सोने की कीमत 1,39,310 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर है, जबकि 22 कैरेट सोना 1,27,710 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बिक रहा है।

लखनऊ के सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोना आज 1,39,410 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर और 22 कैरेट सोना 1,27,810 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बिक रहा है। पटना में 24 कैरेट सोने की कीमत 1,39,310 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर है, जबकि 22 कैरेट सोना 1,27,710 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बिक रहा है। जयपुर में 24 कैरेट सोना 1,39,410 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 1,27,810 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बिक रहा है।

देश के अन्य राज्यों की तरह कर्नाटक, तेलंगाना और ओडिशा के सर्राफा बाजार में भी आज सोने के भाव में तेजी दर्ज की गई है। इन तीनों राज्यों की राजधानियों बेंगलुरु, हैदराबाद और भुवनेश्वर में 24 कैरेट सोना 1,39,260 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह इन तीनों शहरों के सर्राफा बाजारों में 22 कैरेट सोना 1,27,660 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बिक रहा है।

आगामी तीन वर्ष गंगाजी को समर्पित करें गंगा महासभा के कार्यकर्ता, नई ऊर्जा के साथ चलेगा गंगा अभियानः स्वामी जीतेन्द्रानन्द

0

वाराणसी, 26 दिसंबर (हि.स. )। उत्तर प्रदेश की धार्मिक नगरी वाराणसी में देशभर से जुटे गंगा महासभा के कार्यकर्ताओं ने भारत रत्न महामना मदन मोहन मालवीय के जन्म जयन्ती के अवसर पर उनके गंगा रक्षा संघर्ष को याद किया। इस अवसर पर गंगा महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री स्वामी जीतेन्द्रानन्द सरस्वती ने कहा कि मालवीय जी का गंगाजी के लिए किया गया संघर्ष हमें यह सिखाता है कि विकास और पर्यावरण संरक्षण में संतुलन आवश्यक है। गंगा महासभा उनके विचारों की जीवित विरासत है। गंगा जी के लिए किए गए उनके कार्यों को स्मरण कर गंगा महासभा नई ऊर्जा के साथ गंगा रक्षा में जुटेगी। महामना से प्रेरणा लेकर गंगा महासभा के कार्यकर्ता आगामी तीन वर्ष गंगाजी को समर्पित करें। गंगा बचेगी तो संस्कृति बचेगी, और संस्कृति बचेगी तो राष्ट्र सशक्त बनेगा। इसके पूर्व बीते गुरुवार की शाम गंगा महासभा की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक ब्रह्मनिवास, सिद्धगिरिबाग में संपन्न हुई। बैठक का उद्घाटन राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रो ओमप्रकाश सिंह, राष्ट्रीय महामंत्री स्वामी जीतेन्द्रानन्द सरस्वती एवं राष्ट्रीय संगठन महामंत्री आचार्य गोविंद शर्मा ने मां गंगा, महामना मालवीय एवं स्वामी सानंद के चित्र पर माल्यार्पण कर किया।

राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक के उद्घाटन सत्र में स्वामी जीतेन्द्रानन्द सरस्वती ने कहा कि गंगा जी को अतिक्रमण से मुक्त कर यथाशीघ्र लैंड डिमारकेशन होना चाहिए। कछार में कृषि के अतिरिक्त कोई कार्य नहीं होना चाहिए। गंAaAगा जी के घाटों को स्वच्छ रखने के लिए जनजागरण आवश्यक है। आगामी नासिक और उज्जैन कुम्भ में गंगा महासभा के कार्यकर्ता सेवा, संवाद और संगठन और तकनीक के माध्यम से अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

राष्ट्रीय कार्यकारिणी की नई टीम घोषित करते हुए संगठन महामन्त्री आचार्य गोविंद शर्मा ने आगामी कार्यक्रमों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गंगा सप्तमी पर देशभर के 1000 गंगा भक्तों का सम्मेलन प्रयागराज में आयोजित होगा। इसमें गंगा शासित राज्यों (उत्तराखण्ड, उत्तर प्रदेश, बिहार , झारखण्ड एवं पश्चिम बंगाल) तथा गंगा बेसिन राज्यों ( राजस्थान, मध्यप्रदेश, हरियाणा एवं दिल्ली) के प्रकृति, संस्कृति पर कार्य करने वाले प्रमुख लोग भी शामिल होंगे। इससे पूर्व गंगा महासभा के कार्यकर्त्ताओं का दो दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग 7,8 मार्च को प्रयागराज में होगा। नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक 3,4 अप्रैल को स्वामी नारायण मंदिर तपोवन, नासिक में होगी। संस्कृति संसद 2026 का आयोजन 3,4 एवं 5 नवंबर को काशी में आयोजित होगा।

इस अवसर पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रोफेसर ओम प्रकाश सिंह,आर पी सिंह, देवेंद्र तिवारी, निशीथ दत्ता, माधवी तिवारी, प्रो हरिशंकर कंसाना, डॉ नवीन तिवारी, प्रो. रामलखन धाकड़, दीपक बारपेटे, वशिष्ठ मालवीय, जीतेन्द्र सिंह, डॉ मनीष त्रिपाठी, शाश्वत पाण्डेय, दिव्यांशु सिंह, प्रतीक शर्मा आदि उपस्थित रहे।

शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार पर दबाव, सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट

0

नई दिल्ली, 26 दिसंबर (हि.स.)। घरेलू शेयर बाजार में आज शुरुआती कारोबार के दौरान गिरावट का रुख बना हुआ नजर आ रहा है। आज के कारोबार की शुरुआत भी कमजोरी के साथ हुई थी। बाजार खुलते ही खरीदारों ने लिवाली का जोर बनाने की कोशिश की। हालांकि थोड़ी ही देर बाद बिकवाली का दबाव बन गया, जिसकी वजह से सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांकों की कमजोरी बढ़ती चली गई। सुबह 10 बजे तक का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 0.21 प्रतिशत और निफ्टी 0.20 प्रतिशत की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे थे।

पूर्वाह्न 10 बजे तक का कारोबार होने के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से सिप्ला, टाइटन कंपनी, अपोलो हॉस्पिटल, डॉक्टर रेड्डीज लेबोरेट्रीज और ट्रेंट लिमिटेड के शेयर 0.51 प्रतिशत से लेकर 0.20 प्रतिशत की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर, श्रीराम फाइनेंस, बजाज फाइनेंस, टाटा स्टील, मैक्स हेल्थकेयर और टीसीएस के शेयर 1.06 प्रतिशत से लेकर 0.42 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार करते हुए नजर आ रहे थे।

अभी तक के कारोबार में स्टॉक मार्केट में 2,142 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी। इनमें से 1,185 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 957 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 5 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में बने हुए थे। दूसरी ओर 25 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 11 शेयर हरे निशान में और 39 शेयर लाल निशान में कारोबार करते नजर आ रहे थे।

बीएसई का सेंसेक्स आज 183.42 अंक की कमजोरी के साथ 85,225.28 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही खरीदारी के सपोर्ट से थोड़ी ही देर में ये सूचकांक उछल कर 85,378.51 अंक के स्तर तक पहुंच गया। हालांकि पहले 15 मिनट के कारोबार के बाद ही बाजार में बिकवाली शुरू हो गई, जिसकी वजह से इस सूचकांक की कमजोरी बढ़ने लगी। बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच सुबह 10 बजे तक का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 179.97 अंक टूट कर 85,228.73 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 20.85 अंक लुढ़क कर 26,121.25 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही खरीदारी के सपोर्ट से पहले 15 मिनट के कारोबार में ही ये सूचकांक उछल कर हरे निशान में 26,144.20 अंक तक पहुंच गया। इसके बाद बाजार में बिकवाली का दबाव बन गया, जिसके कारण इस सूचकांक ने दोबारा लाल निशान में गोता लगा दिया। बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच सुबह 10 बजे तक का कारोबार होने के बाद निफ्टी 51.85 अंक की गिरावट के साथ 26,090.25 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

इसके पहले पिछले कारोबारी दिन बुधवार को सेंसेक्स 116.14 अंक यानी 0.14 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 85,408.70 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 35.05 अंक यानी 0.13 प्रतिशत की गिरावट के साथ 26,142.10 अंक के स्तर पर बुधवार के कारोबार का अंत किया था।

चौमूं में मस्जिद विवाद पर हिंसा, पुलिस पर पथराव में छह जवान घायल; इंटरनेट सेवाएं निलंबित

0

जयपुर, 26 दिसंबर (हि.स.)। जयपुर ग्रामीण क्षेत्र के चौमूं कस्बे में मुख्य बस स्टैंड के पास मस्जिद से जुड़े विवाद ने शुक्रवार तड़के हिंसक रूप ले लिया। उपद्रवियों द्वारा किए गए पथराव में छह पुलिसकर्मी घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

पुलिस के अनुसार, विवाद मस्जिद के समीप सड़क किनारे रखे गए पत्थरों को हटाने को लेकर उत्पन्न हुआ था। इस संबंध में गुरुवार शाम को मुस्लिम समुदाय के प्रतिनिधियों और पुलिस-प्रशासन के बीच वार्ता हुई थी, जिसमें आपसी सहमति से सड़क पर पड़े पत्थरों को हटाने पर सहमति बनी थी। इसके बाद मौके पर लोहे की रैलिंग लगाकर बाउंड्री निर्माण का कार्य शुरू किया गया, जिस पर कुछ लोगों ने आपत्ति जताई और स्थिति तनावपूर्ण हो गई।

हालात बिगड़ने पर मुस्लिम समुदाय के कुछ लोगों ने मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों पर पथराव शुरू कर दिया। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को चौमूं, हरमाड़ा, विश्वकर्मा, दौलतपुरा सहित आसपास के कई थानों से अतिरिक्त जाब्ता बुलाना पड़ा। पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए हल्का बल प्रयोग किया और आंसू गैस के गोले छोड़े। घटना की सूचना पर जयपुर से अतिरिक्त पुलिस आयुक्त डॉ. राजीव पचार, डीसीपी वेस्ट हनुमान प्रसाद तथा अतिरिक्त डीसीपी राजेश गुप्ता सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। अधिकारियों ने स्थानीय लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की।

इस बीच चौमूं थाना प्रभारी प्रदीप शर्मा ने बताया कि सड़क पर पड़े पत्थरों को ही आपसी सहमति से हटाया गया था और किसी भी प्रकार की भ्रामक सूचना फैलाने से बचा जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि सोशल मीडिया या अन्य माध्यमों से अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है तथा पथराव में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है। दोषियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

घटना के बाद प्रशासन ने कानून-व्यवस्था बनाए रखने और अफवाहों के प्रसार को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए हैं। इसके तहत चौमूं क्षेत्र में मोबाइल इंटरनेट एवं सोशल मीडिया सेवाओं को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है। जयपुर संभागीय आयुक्त द्वारा जारी आदेश के अनुसार 26 दिसंबर सुबह 7 बजे से 27 दिसंबर शाम 7 बजे तक 2G, 3G, 4G, 5G मोबाइल डेटा सेवाएं, बल्क एसएमएस तथा व्हाट्सऐप, फेसबुक, ट्विटर (एक्स) सहित अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स की सेवाएं निलंबित रहेंगी। हालांकि वॉयस कॉल और ब्रॉडबैंड सेवाएं पूर्ववत चालू रहेंगी। फिलहाल इलाके में भारी पुलिस बल तैनात है और स्थिति नियंत्रण में है। प्रशासन ने आमजन से शांति बनाए रखने और अफवाहों से दूर रहने की अपील की है।

ग्लोबल मार्केट से पॉजिटिव संकेत, एशिया में मिला-जुला कारोबार

0

नई दिल्ली, 26 दिसंबर (हि.स.)। क्रिसमस की छुट्टी के बाद आज ग्लोबल मार्केट से पॉजिटिव संकेत मिल रहे हैं। अमेरिकी बाजार पिछले सत्र के दौरान मजबूती के साथ बंद हुए थे। डाउ जॉन्स फ्यूचर्स भी आज बढ़त के साथ कारोबार करता हुआ नजर आ रहा है। यूरोपीय बाजार में पिछले सत्र के दौरान मिला-जुला कारोबार होता रहा। वहीं एशियाई बाजार में भी आज मिला-जुला कारोबार होता हुआ नजर आ रहा है।

अमेरिकी बाजार में पिछले सत्र के दौरान उत्साह का माहौल बना रहा, जिसकी वजह से वॉल स्ट्रीट के सूचकांक बढ़त के साथ बंद होने में सफल रहे। डाउ जॉन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 288.75 अंक यानी 0.60 प्रतिशत की मजबूती के साथ 48,731.16 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह एस एंड पी 500 इंडेक्स ने 0.41 प्रतिशत की तेजी के साथ 6,938.15 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। इसके अलावा नैस्डेक 0.22 प्रतिशत उछल कर 23,613.31 अंक के स्तर पर बंद हुआ। वही डाउ जॉन्स फ्यूचर्स आज फिलहाल 0.04 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 48,753.01 अंक के स्तर पर कारोबार करता हुआ नजर आ रहा है।

यूरोपीय बाजार पिछले सत्र के दौरान मिले-जुले परिणाम के साथ बंद हुए। एफटीएसई इंडेक्स 0.24 प्रतिशत की मजबूती के साथ 9,889.50 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह डीएएक्स इंडेक्स ने 128.43 अंक यानी 0.53 प्रतिशत उछल कर 24,412.40 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। इसके विपरीत सीएसी इंडेक्स 0.20 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 8,105 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

एशियाई बाजार में आज मिला-जुला कारोबार होता हुआ नजर आ रहा है। एशिया के नौ बाजार में से पांच के सूचकांक मजबूती के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं, जबकि तीन सूचकांक गिरावट के साथ लाल निशान में बने हुए हैं। वही इंडोनेशिया स्टॉक एक्सचेंज में छुट्टी होने की वजह से जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स में आज कोई हलचल नहीं है। गिफ्ट निफ्टी फिलहाल 0.14 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 26,140.50 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह सेट कंपोजिट इंडेक्स 0.31 प्रतिशत टूट कर 1,260.80 के स्तर पर और शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.19 प्रतिशत की गिरावट के साथ 3,952.09 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।

दूसरी ओर, निक्केई इंडेक्स 467.21 अंक यानी 0.93 प्रतिशत की मजबूती के साथ 50,875 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह कोस्पी इंडेक्स 0.51 प्रतिशत की तेजी के साथ 4,129.51 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ है। इसके अलावा ताईवान वेटेड इंडेक्स 139.57 अंक यानी 0.49 प्रतिशत की बढ़त के साथ 28,511.55 अंक के स्तर पर, हैंग सेंग इंडेक्स 0.17 प्रतिशत उछल कर 25,818.93 अंक के स्तर पर और स्ट्रेट्स टाइम्स इंडेक्स 0.04 प्रतिशत की सांकेतिक तेजी के साथ 4,638.31 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।

रेल दुर्घटना से बचा नौ हाथियों का झुंड

0

कामरूप (असम), 26 दिसंबर (हि.स.)। रंगिया इलाके में एक बड़ी रेल दुर्घटना उस समय टल गई जब एक स्थानीय युवक की सूझबूझ से नौ हाथियों का झुंड सुरक्षित बच गया। हाथियों का झुंड रेलवे ट्रैक पार कर रहा था। इसी दौरान ट्रेन के आने की आशंका को देखते हुए रंगिया के एक युवक ने तुरंत सतर्कता दिखाते हुए रेलवे अधिकारियों को सूचना दी। सूचना मिलते ही समय रहते आवश्यक कदम उठाए गए, जिससे संभावित हादसा टल गया।

घटना की सूचना पाकर रेलवे और वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और हाथियों को सुरक्षित रूप से ट्रैक से दूर भेजा गया। युवक की तत्परता और जागरूकता की सराहना की जा रही है, जिससे एक बड़ी दुर्घटना होने से बच गई।

उल्लेखनीय है कि दो दिन पहले भी इसी रेलखंड पर एक युवक की तत्परता से हाथियों की जान बची थी। रेलवे द्वारा हाथों की जानकारी देने वाले युवक को पुरस्कृत भी किया गया था।

बॉक्सिंग डे एशेज टेस्ट: चार तेज गेंदबाजों के साथ उतरा ऑस्ट्रेलिया, झाय रिचर्डसन की चार साल बाद वापसी

0

मेलबर्न, 26 दिसंबर (हि.स.)।ऑस्ट्रेलिया ने बॉक्सिंग डे एशेज टेस्ट के लिए अपने चार तेज गेंदबाजों वाले आक्रमण की घोषणा कर दी है। लंबे समय से चोटों से जूझ रहे झाय रिचर्डसन की चार साल बाद टेस्ट टीम में वापसी हुई है, जबकि माइकल नेसर को भी प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है।

एमसीजी में भारी भीड़ उमड़ने की उम्मीद के बीच इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।

ओवरकास्ट मौसम और ठंडी हवाओं के बीच दोनों टीमें स्वेटर पहनकर मैदान में उतरीं। पिच पर अच्छी खासी घास नजर आ रही थी, जिसे देखते हुए इंग्लैंड ने पहले गेंदबाजी को तरजीह दी।

टॉस के बाद स्टोक्स ने कहा, “पिच पर अच्छी घास है, नई गेंद से शुरुआती ओवरों में गेंदबाजों के लिए मेहनत का फल मिलेगा।”

ऑस्ट्रेलिया के कार्यवाहक कप्तान स्टीव स्मिथ ने बताया कि चार तेज गेंदबाजों के संयोजन के कारण ब्रेंडन डॉगेट को बाहर बैठना पड़ा। स्मिथ ने इसे “कठिन फैसला” बताया और माना कि वह भी इस पिच पर पहले गेंदबाजी करना पसंद करते।

स्मिथ ने कहा, “विकेट पर घास है और हम चार तेज गेंदबाजों के साथ उतर रहे हैं, इसलिए मैं भी पहले गेंदबाजी करना चाहता।,” उन्होंने यह भी जोड़ा कि बल्लेबाजों को काफी सतर्क रहना होगा।

नियमित कप्तान पैट कमिंस पीठ में तनाव की चोट के कारण इस टेस्ट से बाहर हैं। वहीं, नेसर को गाबा टेस्ट में पांच विकेट लेने का इनाम मिला। डॉगेट, जिन्होंने शुरुआती दो टेस्ट में सात विकेट झटके थे, उन्हें रिचर्डसन के लिए बाहर किया गया।

झाय रिचर्डसन ने आखिरी टेस्ट 2021-22 एशेज के दौरान खेला था। इसके बाद लगातार चोटों ने उनका करियर प्रभावित किया। इस साल जनवरी में उनके दाहिने कंधे की तीसरी सर्जरी हुई थी। हाल ही में इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दो फर्स्ट क्लास मैचों में उन्होंने 20 और 26 ओवर फेंके, जिससे उनकी गेंदबाजी फिटनेस का आकलन किया गया। हालांकि, उनकी थ्रो करने की क्षमता अब भी सीमित है और टीम प्रबंधन उनकी फील्डिंग पर नजर रखेगा।

पिच को स्टीव स्मिथ ने “फरी” (घासदार) बताया, जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया ने विशेषज्ञ स्पिनर के बिना उतरने का फैसला किया। नाथन लियोन के हैमस्ट्रिंग चोट के कारण बाहर होने के बाद टॉड मर्फी को स्क्वॉड में शामिल किया गया था, लेकिन अंतिम एकादश में जगह नहीं मिली। यह 2010 के बाद पहली बार है जब ऑस्ट्रेलिया बॉक्सिंग डे टेस्ट में बिना किसी विशेषज्ञ स्पिनर के खेल रहा है।

इंग्लैंड ने इस टेस्ट के लिए अपनी टीम दो दिन पहले घोषित कर दी थी। ओली पोप को बाहर कर जैकब बेथेल को शामिल किया गया है। वहीं, साइड स्ट्रेन के कारण जोफ्रा आर्चर पूरे दौरे से बाहर हो गए हैं और उनकी जगह गस एटकिंसन की वापसी हुई है।

आयोजकों को उम्मीद है कि 2013-14 बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन आए 91,092 दर्शकों के रिकॉर्ड को इस बार तोड़ा जा सकता है, जो अब तक का एशेज रिकॉर्ड है।

स्टोक्स ने कहा,“शुरुआती पांच मिनट सबसे मुश्किल होते हैं। उसके बाद आप बस क्रिकेट खेलने पर ध्यान देते हैं और दबाव खुद-ब-खुद कम हो जाता है। इतने बड़े खेल आयोजन का हिस्सा बनना हमारे लिए सौभाग्य की बात है।”

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन:

ट्रैविस हेड, जेक वेदराल्ड, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, माइकल नेसर, मिचेल स्टार्क, झाय रिचर्डसन, स्कॉट बोलैंड

इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन:

जैक क्रॉली, बेन डकेट, जैकब बेथेल, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), विल जैक्स, गस एटकिंसन, ब्रायडन कार्स, जोश टंग।

चीन ने फिर ताइवान में की घुसपैठ, दोनों देशों के बीच तनाव

0

ताइपे (ताइवान), 26 दिसंबर (हि.स.)। ताइवान में आज सुबह चीन के दो लड़ाकू विमान, छह नौ सैनिक जहाज और दो गुब्बारे देखे गए। ताइवान के राष्ट्रीय रक्षा मंत्रालय ने इसकी पुष्टि की। मंत्रालय ने कहा कि शुक्रवार सुबह छह बजे (स्थानीय समय) पर यह हलचल देखी गई। छह उड़ानों में से दो ने मध्य रेखा पार की और ताइवान के उत्तरी और दक्षिण-पश्चिमी वायु रक्षा क्षेत्र में प्रवेश किया। ताइवान ने चीन की हरकत का माकूल जवाब दिया। इससे दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है।

ताइपे टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, ताइवान के भूमि मामलों की परिषद ने चीन पर अंतरराष्ट्रीय दमन और राजनीतिक हेरफेर करने का आरोप लगाया। उधर, चीन की सार्वजनिक सुरक्षा एजेंसी ने दावा किया कि ताइवानी नागरिक तस्करी के लिए जिम्मेदार थे। इस वजह से साल की शुरुआत में समुद्र के नीचे की केबलों को नुकसान पहुंचाया गया। चीन ने ताइवान के इस दावे को खारिज कर दिया। अखबार की रिपोर्ट में कहा गया कि जून में ताइवान की एक अदालत ने टोगो-रजिस्टर्ड जहाज हांग ताई 58 के चीन के कैप्टन को तीन साल जेल की सजा सुनाई।

फोकस ताइवान समाचार पोर्टल की कल की रिपोर्ट में भी चीन के गुरुवार को भी घुसपैठ करने की जानकारी दी गई है। ताइवान ने कहा कि गुरुवार दोपहर करीब 2:30 बजे किनमेन द्वीप समूह के दादान द्वीप के पश्चिम में प्रतिबंधित जलक्षेत्र में चीन कोस्ट गार्ड के जहाज तीन जहाज देखे गए। सीजीए ने कहा कि चीन कोस्ट गार्ड के जहाज शाम 4:12 बजे उस इलाके से चले गए। सीजीए ने इतने खराब मौसम में चीन के घुसपैठ करने के दुस्साहस की निंदा की है

वार्षिकी फुटबॉल : भारतीय पुरुष टीम के लिए निराशाजनक रहा साल

0

नई दिल्ली, 26 दिसंबर (हि.स.)।

भारतीय पुरुष राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के लिए वर्ष 2025 यादगार से ज्यादा निराशाजनक साबित हुआ। एएफसी एशियन कप क्वालिफायर्स से बाहर होने और फीफा रैंकिंग में लगातार गिरावट के कारण यह साल ‘ब्लू टाइगर्स’ के लिए भूलने वाला रहा।

परिणामों के लिहाज से देखें तो 2025 का प्रदर्शन 2024 की तुलना में थोड़ा बेहतर रहा, जब भारतीय टीम पूरे कैलेंडर वर्ष में एक भी मैच जीतने में नाकाम रही थी। हालांकि, इस साल भी टीम निरंतरता नहीं दिखा सकी।

2025 में भारतीय पुरुष टीम ने एक बार फिर कोच बदला। मनोलो मार्केज़ की जगह खालिद जमील को मुख्य कोच नियुक्त किया गया। कोच के रूप में अपने पहले अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट, सीएएफए नेशंस कप में खालिद जमील के मार्गदर्शन में टीम ने सकारात्मक संकेत दिए। भारत ने उच्च रैंकिंग वाली ताजिकिस्तान टीम को नियमित समय में हराया और ओमान को पेनल्टी शूटआउट में मात दी। इन जीतों के दम पर भारतीय टीम ने टूर्नामेंट में तीसरा स्थान हासिल किया।

हालांकि, यह लय एशियन कप क्वालिफायर्स में बरकरार नहीं रह सकी। भारत को निचली रैंकिंग वाली सिंगापुर और बांग्लादेश से हार का सामना करना पड़ा, जिसके चलते टीम क्वालिफिकेशन की दौड़ से बाहर हो गई।

इस साल भारत के लिए एक और अहम घटना रही रिकॉर्ड गोलस्कोरर सुनील छेत्री की अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में वापसी। हालांकि, उनकी वापसी भी टीम के प्रदर्शन में कोई बड़ा बदलाव नहीं ला सकी। एशियन कप क्वालिफिकेशन में निराशाजनक नतीजों के बाद, सुनील छेत्री ने नवंबर में एक बार फिर राष्ट्रीय टीम से संन्यास लेने का फैसला किया।

कुल मिलाकर, 2025 भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम के लिए उम्मीदों और निराशाओं से भरा रहा, जहां कुछ सकारात्मक पल जरूर आए, लेकिन बड़े मंच पर टीम अपनी छाप छोड़ने में असफल रही।