Site icon Wah! Bharat

मुरादाबाद मंडल की महिला टीम ने जीती समन्वय जूडो प्रतियोगिता

मुरादाबाद, 08 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद मंडल की टीम द्वारा आगरा में खेल विभाग आयोजित समन्वय जूडो प्रतियोगिता पुरुष व महिला 2025-26 का आयोजन 4 जनवरी से 7 जनवर तक हुआ। जिसमें मुरादाबाद मंडल की महिला टीम प्रथम स्थान पर रही। मुरादाबाद जूडो एवं पेरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों की ओर से टीम के मुरादाबाद लाैटने पर गुरुवार को टीम का स्वागत अभिनंदन किया गया।

इस अवसर पर मुरादाबाद जूडो एवं पेरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन के पदाधिकारी कपिल गुप्ता, चंद्रभूषण गिरी, संजय यादव, जितेंद्र कुमार, संजय गिरी, रुचि अग्रवाल, फरीद अहमद, शिवी शर्मा, महेश सैनी, निजाम बैग, कंचन सैनी, शरीफ खातून, क्षेत्रीय खेल अधिकारी चंचल मिश्रा व सचिव सुहेल अहमद ने खिलाड़ी शुभकामनाएं दी।———-

Exit mobile version