भारत सरकार ने अफगानिस्तान,पाकिस्तान व बांग्लादेश के सिख शरणार्थियों को दी भारत की नागरिकता:अमित शाह

Date:

– पंचकूला में वीर बाल दिवस समारोह में हुए शामिल

-1984 के सिख दंगा पीडि़त परिवारों को दिए नौकरी के नियुक्ति पत्र

चंडीगढ़, 24 दिसंबर (हि.स.)। गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली भारत सरकार ने अपने कार्यकाल के दौरान भारत में बतौर शरणार्थी रह रहे अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बांग्लादेश के सिखों को भारत की नागरिका प्रदान करने का काम किया है। यही नहीं जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटने के बाद एक लाख 16 हजार लोगों को नागरिकता प्रदान की गई है।

अमित शाह बुधवार की रात पंचकूला में वीर बाल दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर गृहमंत्री ने चार साहिबजादों को समर्पित एक कॉफी टेबल बुक रीलीज की। वहीं उन्होंने हरियाणा सरकार द्वारा तैयार किए गए विजन 2047 को भी जारी किया। अमित शाह ने 1984 के 121 दंगा पीड़ित परिवारों के बच्चों को सरकारी नौकरियों में नियुक्ति पत्र भी वितरित किए।

गृहमंत्री ने किसी राजनीतिक दल का नाम लिए बगैर कहा कि जिस समय देश का विभाजन हुआ तो उस समय करतारपुर साहिब की अनदेखी की गई। मोदी सरकार ने करतारपुर साहिब में कॉरिडोर का निर्माण करके श्रद्धालुओं को पवित्र स्थान के दर्शन करने का अवसर दिया है। उन्होंने कहा कि जब चार साहिबजादों का जिक्र आता है तो मन भावुक भी होता है और सीना गर्व से चौड़ा भी होता है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने नौ जनवरी 2022 को फैसला किया कि हर साल 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस के रूप में मनाया जाएगा। तीन साल से प्रत्येक राज्य के स्कूलों में प्रतियोगिताएं होती हैं और करोड़ों बच्चों को चार साहिबजादों का जीवन वृतांत सुनने का अवसर मिलता है। गृहमंत्री ने सिख धर्म को सर्वधर्म का प्रतीक करार देते हुए कहा कि गुरु ग्रंथ साहिब ही एक ऐसा ग्रंथ है, जिसमें केवल गुरुओं की नहीं बल्कि कई महापुरूषों की वाणी का उल्लेख है।

नायब सरकार द्वारा 1984 के दंगा पीड़ित परिवारों के बच्चों को नौकरियां प्रदान किए जाने के फैसले की सराहना करते हुए गृहमंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार ने सिखों के घावों पर मरहम लगाने का प्रयास किया है। यही नहीं सिख दंगों के आरोपियों के कसों को दोबारा खोलकर सजा दिलाने का काम भी मोदी सरकार ने किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

इतिहास के पन्नों में 21 जनवरी : मणिपुर, मेघालय, त्रिपुरा का स्थापना दिवस

21 जनवरी भारतीय संघीय इतिहास में एक ऐतिहासिक दिन...

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में एक ही परिवार के पांच लोगों के शव मिले

सभी के सिर पर गोली के निशान सहारनपुर (उत्तर प्रदेश),...

सर्राफा बाजार जबरदस्त तेजी, नए शिखर पर सोना और चांदी

नई दिल्ली, 20 जनवरी (हि.स.)। घरेलू सर्राफा बाजार में...

चिली के जंगलों में आग ने मचाई तबाही

बाल मुकुन्द ओझा चिली इस समय भयावह आपदा की चपेट...
en_USEnglish