देश के आठ प्रमुख उद्योगों की वृद्धि दर दिसंबर में 3.7 फीसदी पर

0
15

नई दिल्‍ली, 20 जनवरी (हि.स)। अर्थव्‍यवस्‍था के मोर्चे पर अच्‍छी खबर है। देश के आठ प्रमुख बुनियादी उद्योगों की वृद्धि दर दिसंबर में 3.7 फीसदी रही। नवंबर में यह दर 1.8 फीसदी थी जबकि दिसंबर 2024 में यह दर 5.1 फीसदी थी।

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने मंगलवार को जारी आंकड़ों में बताया कि देश के आठ प्रमुख बुनियादी उद्योगों की वृद्धि दर दिसंबर 2025 में 3.7 फीसदी रही। दिसंबर 2024 में यह दर 5.1 फीसदी थी। कच्चे तेल, प्राकृतिक गैस और रिफाइनरी उत्पादों के उत्पादन में कमी के कारण यह गिरावट आई है।

आंकड़ों के मुताबिक हालांकि, इन आठ प्रमुख बुनियादी उद्योगों क्षेत्रों के प्रदर्शन में मासिक आधार पर सुधार हुआ है। चालू वित्त वर्ष 2025-26 की अप्रैल-दिसंबर अवधि के दौरान इन क्षेत्रों के उत्पादन में 2.6 फीसदी की वृद्धि हुई, जबकि पिछले वित्त वर्ष 2024-25 की समान अवधि में यह 4.5 फीसदी रही थी।

उल्‍लेखनीय है कि देश के आठ प्रमुख बुनियादी उद्योग (कोर सेक्टर) हैं, जिसमें कोयला, कच्चा तेल, प्राकृतिक गैस, रिफाइनरी उत्पाद, उर्वरक, इस्पात, सीमेंट, और बिजली शामिल है। औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) में इन आठ कोर सेक्टरों की हिस्सेदारी 40.27 फीसदी का भार रखता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here