30 दिसंबर से एक जनवरी तक कश्मीर में बारिश और बर्फबारी की संभावना

Date:

असम के डिब्रूगढ़ एयरपोर्ट पर घने कोहरे के कारण उड़ान सेवाएं बाधित, यात्रियों को हुई परेशानी

श्रीनगर, 26 दिसंबर (हि.स.)। अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि जम्मू-कश्मीर में ज्यादातर जगहों पर बादल छाए रहने से से लोगों को ठंड से थोड़ी राहत मिली है।असम के डिब्रूगढ़ एयरपोर्ट पर घने कोहरे के कारण उड़ान सेवाएं बाधित, यात्रियों को हुई परेशानी

मौसम विभाग ने 28 दिसंबर तक कश्मीर में आमतौर पर सूखा मौसम रहने का अनुमान लगाया है। हालांकि, नए साल की शाम के आसपास बारिश हो सकती है और 29 दिसंबर को ऊंचाई वाले कुछ इलाकों में हल्की बर्फबारी हो सकती है। मौसम विभाग ने कहा कि 30 दिसंबर से 1 जनवरी तक मैदानी इलाकों में हल्की बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी की संभावना है।

असम के डिब्रूगढ़ एयरपोर्ट पर घने कोहरे के कारण उड़ान सेवाएं बाधित, यात्रियों को हुई परेशानी

डिब्रूगढ़ (असम), 26 दिसंबर (हि.स.)। असम के डिब्रूगढ़ स्थित मोहनबाड़ी हवाई अड्डे पर शुक्रवार को घने कोहरे का व्यापक असर देखने को मिला। सुबह के समय दृश्यता बेहद कम होने के कारण हवाई अड्डे से संचालित होने वाली कई उड़ान सेवाएं प्रभावित रहीं, जिससे यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

घने कोहरे के कारण रनवे पर दृश्यता सुरक्षा मानकों से नीचे चली गई, जिसके चलते निर्धारित समय पर उड़ानों का संचालन संभव नहीं हो सका। कई उड़ानों में देरी हुई, जबकि कुछ उड़ानों को अस्थायी रूप से रोके जाने की भी जानकारी मिली है। यात्रियों को घंटों तक हवाई अड्डे के टर्मिनल भवन में इंतजार करना पड़ा।

इस दौरान हवाई अड्डे पर अफरा-तफरी जैसी स्थिति बनी रही। यात्रियों ने जानकारी के अभाव और लंबी प्रतीक्षा को लेकर नाराजगी भी जताई। प्रभावित यात्रियों में असम सरकार के मंत्री प्रशांत फूकन और रूपेश गोवाला भी शामिल रहे, जिन्हें भी उड़ान में देरी के कारण हवाई अड्डे पर इंतजार करना पड़ा।

हवाई अड्डा प्रशासन के अनुसार, यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए पर्याप्त दृश्यता न होने की स्थिति में उड़ानों के संचालन में देरी की गई। अधिकारियों ने बताया कि मौसम में सुधार होने और दृश्यता सामान्य स्तर पर पहुंचने के बाद ही उड़ानों को अनुमति दी जाती है।

मौसम विभाग के अनुसार, डिब्रूगढ़ और आसपास के इलाकों में ठंड के मौसम के चलते अगले कुछ दिनों तक सुबह के समय कोहरा छाए रहने की संभावना है। ऐसे में आने वाले दिनों में भी उड़ान सेवाओं पर आंशिक असर पड़ सकता है।

हवाई अड्डा प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पहले अपनी उड़ान की स्थिति की जानकारी संबंधित एयरलाइन से अवश्य प्राप्त करें, ताकि किसी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके।———–

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

दक्षिण भारत को मिली चार नई रेल सेवाएं, रेलवे बोर्ड ने दी मंजूरी

नई दिल्ली, 21 जनवरी (हि.स.)। रेलवे बोर्ड ने यात्रियों...

जनभागीदारी से और भव्य होगा उत्तर प्रदेश दिवस : मुख्यमंत्री याेगी

-केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह होंगे यूपी दिवस-2026 के...

खिचड़ी भोज एवं स्नेह मिलन में पूर्वांचल राज्य गठन की उठी मांग

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा— जरूरी है अमेठी, 21 जनवरी...

अब ‘जन भवन‘ के नाम से जाना जाएगा उत्तर प्रदेश का ‘राजभवन‘

लखनऊ, 21 जनवरी (हि.स.)। गृह मंत्रालय, भारत सरकार, नई...
en_USEnglish