19 साल बाद ‘खोसला का घोसला 2’ में पुराने सितारों की एंट्री

मनोरंजन

0
24

साल 2006 में रिलीज हुई फिल्म ‘खोसला का घोसला’ ने अपनी सादगी, दमदार अभिनय और जबरदस्त हास्य के दम पर दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई थी। अब करीब 19 साल बाद इसके सीक्वल ‘खोसला का घोसला 2’ के ऐलान ने फैंस के बीच उत्साह की नई लहर पैदा कर दी है। सीक्वल में भी उसी पारिवारिक और हल्के-फुल्के हास्य का तड़का देखने को मिलेगा, जिसने पहली फिल्म को कल्ट का दर्जा दिलाया था।

‘खोसला का घोसला 2’ की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें फिल्म के कई पुराने कलाकार वापसी कर रहे हैं। अनुपम खेर और बोमन ईरानी के साथ-साथ रणवीर शौरी, परवीन डबास, किरण जुनेजा और तारा शर्मा भी एक बार फिर अपने-अपने किरदारों में नजर आएंगे। वहीं, अभिनेता रवि किशन की एंट्री ने इस सीक्वल को लेकर दर्शकों की जिज्ञासा और बढ़ा दी है।

फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है और इसकी जानकारी खुद अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर दी है। सेट से तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि खोसला परिवार की धमाकेदार वापसी हो रही है और इस सीक्वल को लेकर दर्शकों में जबरदस्त दीवानगी देखने को मिल रही है। अनुपम खेर के इस पोस्ट के बाद फैंस भी फिल्म के रिलीज का बेसब्री से इंतजार करने लगे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here