Site icon Wah! Bharat

हिंदी रिमेक में बनेगी ‘डियर कॉमरेड’ की नई टीम

फिल्म ‘लापता लेडीज’ से अपनी सशक्त अदाकारी के जरिए पहचान बनाने वालीं अभिनेत्री प्रतिभा रांटा के करियर में अब बड़ा मोड़ आ सकता है। खबर है कि उन्हें करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन की आगामी फिल्म में कास्ट किए जाने पर विचार किया जा रहा है। इस प्रोजेक्ट में उनके साथ सिद्धांत चतुर्वेदी का नाम भी सबसे आगे चल रहा है। अगर बातचीत सफल रहती है, तो यह पहली बार होगा जब सिद्धांत और प्रतिभा की जोड़ी बड़े पर्दे पर साथ नजर आएगी।

रिपोर्ट के अनुसार, धर्मा प्रोडक्शन तेलुगु सिनेमा की हिट फिल्म ‘डियर कॉमरेड’ (2019) का आधिकारिक हिंदी रीमेक तैयार कर रहा है। रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा अभिनीत यह फिल्म रिलीज के समय दर्शकों के बीच खासा लोकप्रिय रही थी। अब करीब छह साल बाद, इसके हिंदी वर्जन को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। सूत्रों का कहना है कि निर्माताओं ने अभी फाइनल कास्ट तय नहीं की है, लेकिन सिद्धांत चतुर्वेदी और प्रतिभा रांटा इस प्रोजेक्ट के लिए सबसे मजबूत दावेदार माने जा रहे हैं।

काम के मोर्चे पर बात करें तो सिद्धांत चतुर्वेदी हाल ही में ‘धड़क 2’ में नजर आए थे और 2026 में उनके पास कई बड़े प्रोजेक्ट लाइनअप में हैं। वह मृणाल ठाकुर के साथ ‘दो दीवाने सहर में’, तमन्ना भाटिया के साथ ‘वी शांताराम’ और फ्रेंच फिल्म ‘ला फैमिली बेलियर’ के हिंदी रीमेक में दिखाई देंगे। वहीं प्रतिभा रांटा को आने वाले समय में ‘द रिवोल्यूशनरीज’ में देखा जाएगा, साथ ही कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘नागजिला’ में उनके शामिल होने की भी चर्चाएं जोरों पर 

Exit mobile version