स्टार्टिन यूपी योजना से रोहिलखंड के सात स्टार्टअप्स को संबल, आरआईएफ बना नवाचार का केंद्र

Date:

बरेली, 24 दिसंबर (हि.स.) । महात्मा ज्योतिबा फुले रोहिलखंड विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित रोहिलखंड इनक्यूबेशन फाउंडेशन (RIF) से जुड़े स्टार्टअप्स को उत्तर प्रदेश सरकार की startinUP योजना के तहत बड़ी सफलता मिली है। वर्ष 2025 में अब तक आरआईएफ के कुल सात स्टार्टअप्स को विभिन्न श्रेणियों में वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है। योजना का क्रियान्वयन उत्तर प्रदेश इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPLC) द्वारा किया जा रहा है।

इन्हीं में से ‘निर्धार्य लैब इंडिया प्राइवेट लिमिटेड’ को प्रोटोटाइप विकास के लिए पांच लाख रुपये का अनुदान मिला है। बरेली निवासी सह-संस्थापक अर्जित सक्सेना की यह कम्पनी अंतरिक्ष जैव प्रौद्योगिकी और माइक्रोग्रैविटी अनुसंधान के क्षेत्र में स्वदेशी तकनीक विकसित कर रही है। वहीं, ‘रेडारX36 प्राइवेट लिमिटेड’ को 52,500 रुपये की सस्टेनेन्स अलाउंस की पहली किश्त स्वीकृत हुई है। इसके सह-संस्थापक सौरभ सिंह हैं, जो साइबर सुरक्षा परामर्श सेवाओं के लिए एकीकृत डिजिटल प्लेटफॉर्म विकसित कर रहे हैं।

इस उपलब्धि पर कुलपति प्रो. के.पी. सिंह ने कहा कि यह अनुदान युवाओं के नवाचार को नई उड़ान देगा और क्षेत्र को स्टार्टअप हब के रूप में स्थापित करेगा। आरआईएफ के सीओओ प्रो. यतेंद्र कुमार ने इसे राज्य सरकार की स्टार्टअप-हितैषी नीतियों और प्रभावी इनक्यूबेशन प्रक्रिया का परिणाम बताया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

चिली के जंगलों में आग ने मचाई तबाही

बाल मुकुन्द ओझा चिली इस समय भयावह आपदा की चपेट...

पाक के कराची में शॉपिंग प्लाजा की आग में बुझ गए 26 घरों के चिराग

18 की पहचान, 76 लोग लापता इस्लामाबाद, 20 जनवरी (हि.स.)।...

छत्तीसगढ़ के बीजापुर मुठभेड़ में मारे गये 27 लाख के इनामी 6 नक्सलियाें की हुई शिनाख्त

बीजापुर, 19 जनवरी (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में...

छत्तीसगढ़ में 45 लाख के इनामी नौ नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

गरियाबंद, 19 जनवरी (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में...
en_USEnglish