
सोनभद्र, 25 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में म्योरपुर थाना क्षेत्र स्थित किरबिल गांव में रविवार की शाम कार और पिकअप की टक्कर हो गई। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग घायल हैं। कार सवार में सवार लोग जन्मदिन पार्टी में शामिल होने के लिए रॉबर्ट्सगंज जा रहे थे।
थाना प्रभारी राम दशरथ राम ने बताया कि इस दुर्घटना में चेतवा गांव संजय (60), सेवका मोड़ निवासी अखिलेश (65) और उनकी पत्नी हीरामनी (55) की मृत्यु हो गई। वहीं, सेवकामोड़ निवासी कार चालक प्रभु और पिकअप वाहन बढ़ोर निवासी चालक मुस्लिम (20) और सहचालक गोविंद घायल हैं। चालक प्रभु ने पुलिस को बताया कि वे सभी लोग कार से राबर्ट्सगंज बर्थडे पार्टी में जा रहे थे। बीजपुर–मुर्धवा मार्ग पर विषघरवा टोला के पास पहुंचे, तभी सामने से आ रहे पिकअप वाहन से टक्कर हो गई।
हादसे के बाद कार में फंसे लोगों को बाहर निकालने के लिए पुलिस और स्थानीय लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। घायलों को इलाज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही हैं।