Site icon Wah! Bharat

सीबीआई ने गंभीर अपराध में वांछित तीन आरोपितों को मलेशिया प्रत्यर्पित किया

नई दिल्ली, 28 जनवरी (हि.स.)। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने मंगलवार को दक्षिण पूर्व एशियाई देश मलेशिया के वांछित तीन आरोपितों को भारत से कुआलालंपुर प्रत्यर्पित कर दिया। तीनों के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय अपराध पुलिस संगठन (इंटरपोल) ने रेड कार्नर (इंटरपोल द्वारा जारी अंतरराष्ट्रीय अलर्ट) नोटिस जारी किया था। तीनों के नाम श्रीधरन सुब्रमणियम, प्रतिफकुमार सेल्वराज और नविंद्रन राज कुमारासन हैं।

सीबीआई ने बताया कि ये तीनों आरोपित मलेशिया में संगठित अपराध में वांछित थे। इन पर गंभीर अपराध करने की साजिश रचने और उससे आर्थिक लाभ, शक्ति या प्रभाव हासिल करने का आरोप है।

एजेंसी के अनुसार, ये आरोपित ब्रिटेन से भारत आए थे और मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर इमिग्रेशन अधिकारियों ने उन्हें प्रवेश देने से मना कर दिया। चूंकि सीबीआई भारत में इंटरपोल की नेशनल सेंट्रल ब्यूरो (एनसीबी) की भूमिका निभाती है, इसलिए एनसीबी-कुआलालंपुर ने औपचारिक रूप से एनसीबी-नई दिल्ली से सहयोग मांगा।

मलेशिया पुलिस की एक टीम 25 जनवरी को मुंबई पहुंची और भारतीय अधिकारियों के सहयोग से इन आरोपियों को हिरासत में लेकर मलेशिया वापस ले गई।

Exit mobile version