
बिजनौर, 10 जनवरी , इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन द्वारा आयोजित उद्यमी संवाद एवं समाधान कार्यक्रम बिजनौर क्लब में शनिवार को संपन्न हुआ। इसमें मुख्य अतिथि कपिलदेव अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार उद्योगों के विकास, कौशल उन्नयन, निवेश प्रोत्साहन एवं रोजगार सृजन के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है। उन्होंने आश्वस्त किया कि बिजनौर जैसे संभावनाशील जनपदों में उद्योग, पर्यटन एवं कौशल विकास को एकीकृत दृष्टिकोण से आगे बढ़ाया जाएगा।जनपद में पर्यटन की अपार संभावनाओं को देखते हुए विदुरकुटी, अमानगढ़ वन क्षेत्र एवं अन्य धार्मिक-ऐतिहासिक स्थलों के विकास पर विशेष जोर दिया गया।
इस क्रम में बिजनौर में पर्यटन विभाग का पृथक कार्यालय खोले जाने की आवश्यकता पर सहमति बनी, जिससे पर्यटन योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन एवं स्थानीय स्तर पर बेहतर समन्वय सुनिश्चित हो सके।
विशिष्ट अतिथि जिलाधिकारी जसजीत कौर ने उद्यमियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना तथा प्रशासनिक प्रक्रियाओं में पारदर्शिता, त्वरित समाधान एवं प्रभावी समन्वय का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि उद्योगों के विकास में जिला प्रशासन हरसंभव सहयोग प्रदान करेगा।
कार्यक्रम का संचालन आईआईए डिवीजनल चेयरमैन विकास अग्रवाल द्वारा किया गया। प्रतीक जैन ने कौशल विकास विषय पर प्रस्तुतीकरण दिया।