Site icon Wah! Bharat

संसद शुरू होते ही विपक्ष का हंगामा

आज से Parliament Winter Session 2025 शुरू हो गया है। सत्र 19 दिसंबर तक चलेगा।

दोनों सदनों — Lok Sabha तथा Rajya Sabha — की कार्यवाही आरंभ हुई। राज्यसभा में नए सभापति C. P. Radhakrishnan को अध्यक्षता सौंपा गया।

सरकार ने कई महत्वपूर्ण विधेयकों को पहले दिन सदन में पेश किया, जिनमें Central Excise (Amendment) Bill 2025 तथा Health Security se National Security Cess Bill 2025 शामिल हैं। इन विधेयकों के माध्यम से तंबाकू और उससे जुड़ी वस्तुओं पर उत्पाद शुल्क/उपकर लगाने का प्रावधान है।

इसके अलावा, सत्र में कई अन्य बिलों पर चर्चा और प्रस्तावित पारित की जाने की योजना है।

इस सत्र की शुरुआत के साथ ही विपक्षी दलों ने Special Intensive Revision (SIR) — मतदाता सूची सुधार प्रक्रिया — एवं चुनाव-परिपालन से जुड़े मुद्दों को लेकर तीखी आपत्ति जताई।

विपक्ष ने इसे लोकतंत्र के लिए खतरा बताया और सदन में हंगामा शुरू कर दिया। परिणामस्वरूप लोकसभा की कार्यवाही दोपहर तक स्थगित हुई, और बाद में सदन को दिन भर के लिए स्थगित कर दिया गया।

प्रधानमंत्री का आह्वान व सत्र की दिशा

सत्र आरंभ होने से पूर्व, Narendra Modi ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि यह सत्र सिर्फ औपचारिकता नहीं बल्कि देश की प्रगति के लिए महत्वपूर्ण है। उन्होंने सदन के सदस्यों से अनुरोध किया कि वे “ड्रामा” नहीं बल्कि “डिलीवरी” (कार्यक्षमता) पर ध्यान दें।

उन्होंने साथ ही नई-नई युवा सांसदों को सुनवाई का अवसर देने की जरूरत पर जोर दिया।

Exit mobile version