विश्व प्रसिद्ध माघ मेला में बसंत पंचमी को उमड़ा जनसैलाब, लगभग 3 करोड़ 56 लाख श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

0
6

प्रयागराज, 23 जनवरी (हि.स.)। विश्व प्रसिद्ध माघ मेले में बसंत पंचमी के पर्व पर प्रयागराज की सड़कों पर जनसैलाब उमड़ पड़ा। ऐसे पावन अवसर लगभग 3 करोड़ 56 लाख श्रद्धालुओं ने संगम में आस्था की डुबकी लगाकर पुण्य अर्जित किया। सुरक्षा के मद्देनजर भारी संख्या में तैनात पुलिस के जवान मुस्तैदी के साथ श्रद्धालुओं का स्नान के बाद उनके गंतव्य को पहुंचने के पूरे दिन सहयोग करते रहे।

बसंत पंचमी के पावन स्नान पर्व पर पतित पावनी मां गंगा एवं यमुना और अन्त:सलीला सरस्वती के पावन संगम में आस्था की डुबकी लगाकर पुण्य अर्जित करने के लिए श्रद्वालुओं का आगमन और प्रस्थान जारी रहा।

माघ मेला अधिकारी ऋषिराज ने बताया कि शुक्रवार शाम तक लगभग लगभग 3 करोड़ 56 लाख लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई। माघ मेला पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार पांडेय ने बताया कि बसंत पंचमी के स्नान पर्व को सकुशल संपन्न कराने के लिए पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल, जल पुलिस, प्रशिक्षित गोताखोर, नाविक, एसडीआरएफ एवं एनडीआरएफ के जवान लगातार मनोयोग के साथ काम किया। इसके साथ ही यातायात पुलिस श्रद्धालुओं के आवागमन को सीसीटीवी कैमरे एवं एआई से प्राप्त जानकारी के अनुसार भीड़ प्रबंधन का अच्छा कार्य किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here