Site icon Wah! Bharat

लोकभवन में सामूहिक बैंड डिस्प्ले और एट होम कार्यक्रम का हुआ आयोजन

रांची, 27 जनवरी (हि.स.)। गणतंत्र दिवस समारोह के उपलक्ष्य में राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार की उपस्थिति में रांची लोक भवन में मंगलवार को ‘सामूहिक बैंड डिस्प्ले’ एवं ‘एट होम’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रबीन्द्रनाथ महतो, पुलिस महानिदेशक, पद्म पुरस्कार से सम्मानित व्यक्तिगण, वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी एवं सैन्य अधिकारी तथा अन्य अतिथि उपस्थित रहे।

समारोह में 11वीं बटालियन राजपूताना राइफल्स, 6/8 जी.आर., जैप–1, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, एवं विवेकानंद विद्या मंदिर की बैंड टीमों की ओर से आकर्षक एवं मनमोहक बैंड डिस्प्ले प्रस्तुत किया गया।

सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग की झांकी को मिला प्रथम पुरस्कार

इस अवसर पर राज्यपाल की ओर से मोरहाबादी मैदान में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह–2026 के अंतर्गत प्रदर्शित झांकियों, परेड एवं बैंड प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। मोरहाबादी मैदान में आयोजित झांकी में सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग को प्रथम, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग को द्वितीय तथा वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग एवं गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग को तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ।

परेड में केन्द्रीय रिज़र्व पुलिस बल (सी.आर.पी.एफ.) को प्रथम, सेना को द्वितीय तथा एन.सी.सी. (महिला) को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। वहीं बैंड में जैप–1 को प्रथम, सेना को द्वितीय एवं जैप–10 (महिला) को तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

Exit mobile version