लिव-इन पार्टनर ने की महिला की हत्या,शव ज़मीन में दबाया,कंकाल बरामद

अपराध

0
37

कानपुर, 07 जनवरी (हि.स.)। सजेती थाना क्षेत्र अंतर्गत पति की मौत के बाद प्रेमी के साथ लिव इन मे रह रही महिला की हत्या कर शव जमीन में दफना दिया था। मृतका के बेटे की तहरीर पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपित को हिरासत में लिया। उसकी निशानदेही पर महिला का कंकाल बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस पड़ताल कर रही है।

टिकवांपुर गांव निवासी रामबाबू संखवार की तीन साल पहले मौत हो गई थी। इसके बाद से उनकी पत्नी रेशमा (45) अपने चार बेटों और तीन बेटियों को छोड़कर गांव के ही रहने वाले गोरेलाल के साथ लिव इन में रहने लगी थी। परिजनों के मुताबिक दो बेटियों और एक बेटे की शादी हो चुकी है। बीते साल अप्रैल महीने में रेशमा आरोपित गोरेलाल के साथ इटावा घूमने गई थी। वहां से लौटने के बाद दोनों गांव के पास ही नलकूप पर रहते थे। 29 नवंबर को परिवार में एक शादी समारोह का कार्यक्रम था। जिसमें रेशमा शामिल नहीं हुई तो उनके बेटे बबलू को इस बात पर शक हुआ।

बेटे बबलू ने अपनी मां रेशमा की काफी तलाश करी लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिला। तब जाकर उसने गोरेलाल से पूछा कि उसकी मां कहां है? जिस पर उसने कहा कि अब वह कभी वापस नहीं आएगी। इसके बाद पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि उसकी मां के साथ कुछ तो गलत हुआ है। पुलिस ने गोरेलाल को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ करी तो उसने रेशमा की हत्या कर शव को जमीन में दफनाने की बात स्वीकार कर ली। आरोपित के बताए हुए स्थान पर जब पुलिस ने बुधवार की रात फोरेंसिक टीम की मौजूदगी में खुदाई करवाई तो महिला का कंकाल बरामद हुआ।

घटना को गंभीरता को देखते हुए एसीपी कृष्णकांत यादव भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि कंकाल को गड्ढे से बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इसके अलावा हत्या कब और किन परिस्थितियों में की गई है। इसकी जानकारी भी जुटाई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here