लखनऊ में प्री मैरिटल कम्युनिकेशन सेंटर का उद्घाटन

Date:

लखनऊ, 27 दिसंबर (हि.स.)। राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) के अंतर्गत संचालित प्री मैरिटल कम्युनिकेशन सेंटर का उद्घाटन शनिवार को लखनऊ स्थित आधारशिला संस्थान, राम विहार कॉलोनी, श्रवण नगर, बिजनौर रोड पर किया गया। केंद्र का उद्घाटन राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बबीता चौहान ने किया। उद्घाटन अवसर पर उन्होंने इस पहल को समाज के लिए महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि विवाह से पूर्व परामर्श वैवाहिक जीवन को मजबूत बनाने में सहायक सिद्ध होगा।

राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बबीता चौहान ने कहा कि प्री मैरिटल काउंसलिंग के माध्यम से युवाओं को आपसी समझ, जिम्मेदारी और परिपक्वता विकसित करने का अवसर मिलेगा। इससे वैवाहिक जीवन में उत्पन्न होने वाली कई समस्याओं को पहले ही सुलझाया जा सकता है और टूटते रिश्तों को बचाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि इस तरह की पहल समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का कार्य करेगी।

इस अवसर पर आधारशिला संस्थान के अध्यक्ष गोस्वामी शशांक भारती ने केंद्र के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह केंद्र युवाओं को वैवाहिक जीवन से पहले संवाद, समन्वय और समझ विकसित करने में मार्गदर्शन प्रदान करेगा। कार्यक्रम के दौरान मिशन शक्ति के अंतर्गत महिलाओं को उनके अधिकारों, सुरक्षा एवं सशक्तीकरण से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां भी दी गईं।

कार्यक्रम के अंतर्गत थाना बिजनौर द्वारा मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं की जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें महिलाओं को कानूनी अधिकारों, सुरक्षा उपायों और आत्मनिर्भरता से संबंधित जानकारी दी गई। इस अवसर पर थाना बिजनौर से सब-इंस्पेक्टर आराधना वर्मा, सब-इंस्पेक्टर रामराज सिंह, महिला कांस्टेबल आकांक्षा अवस्थी, पल्लवी शुक्ला, मीना, हेड कांस्टेबल जितेंद्र तिवारी तथा कांस्टेबल मनोज कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

कार्यक्रम में आधारशिला संस्थान के काउंसलर आकांक्षा, अमित, प्रखर, सतेंद्र एवं आकाश की भी सक्रिय भागीदारी रही। प्री मैरिटल कम्युनिकेशन सेंटर को समाज में स्वस्थ, संतुलित और सशक्त वैवाहिक जीवन को बढ़ावा देने की दिशा में एक सराहनीय पहल माना जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

विक्रांत मैसी की फिल्म में दिख सकती हैं जेनिफर लोपेज

बॉलीवुड में अब तक जो करिश्मा सलमान खान और...

गिरावट के साथ लाल निशान पर बंद हुआ घरेलू शेयर बाजार

सेंसेक्स 770 अंक लुढ़का नई दिल्‍ली, 23 जनवरी (हि.स)।...

राष्ट्रपति बिजनौर की डीएम को एसआईआर में श्रेष्ठ कार्य के लिए करेंगी पुरस्कृत

-नेशनल वोटर्स डे पर मिलेगा सम्मान बिजनौर, 23 जनवरी (हि...

केरल की रेल कनेक्टिविटी और मजबूत हुई: प्रधानमंत्री मोदी

विकास परियोजनाएं नए अवसर पैदा करेंगी : प्रधानमंत्री मोदी तिरुवनंतपुरम,...
en_USEnglish