Site icon Wah! Bharat

रूसी हमले के बाद यूक्रेन की संसद अंधेरे में,बिजली-पानी और हीटिंग ठप

कीव, 20 जनवरी (हि.स.)। रूस द्वारा रातभर किए गए मिसाइल और ड्रोन हमलों के बाद यूक्रेन की ऊर्जा व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हुई है। इन हमलों के चलते राजधानी कीव में स्थित यूक्रेनी संसद भवन (वर्खोवना राडा) में बिजली, पानी और हीटिंग की आपूर्ति पूरी तरह ठप हो गई है।

यूक्रेन की संसद के स्पीकर रूसलान स्टेफानचुक ने सोशल मीडिया पर कहा कि ताजा रूसी हमलों के बाद कई यूक्रेनी शहरों में बुनियादी सेवाएं बाधित हो गई हैं। उन्होंने बताया कि संसद भवन भी फिलहाल बिजली, पानी और हीटिंग जैसी आवश्यक सुविधाओं से वंचित है।

स्टेफानचुक ने कहा कि रूस के लगातार हमलों से आम नागरिकों के जीवन पर गहरा असर पड़ रहा है और ऊर्जा ढांचे को जानबूझकर निशाना बनाया जा रहा है। यूक्रेनी प्रशासन हालात सामान्य करने के प्रयासों में जुटा हुआ है।

#रूसी यू`क्रेन की संसद अंधेरे में

Exit mobile version