राष्ट्रीय हैंडबॉल चैंपियनशिप का आयोजन बिजनौर में 7 जनवरी से, 17 राज्यों की टीमें लेंगी हिस्सा

खेल

0
267

बिजनौर, 6 जनवरी , उत्तर प्रदेश के जनपद बिजनौर में प्रथम बार राष्ट्रीय हैंडबाॅल चैम्पपियनशिप का आयोजन होने जा रहा है। यह आयाेजन कल 07 जनवरी से 10 जनवरी तक हाेगा। यह चैम्पपियनशिप स्पीड हैंडबाॅल फेडेरेशन आफ इंडिया द्वारा स्पीड हैंड बाल एसोसिएशन उत्तर प्रदेश तथा विवेक विश्वविद्यालय बिजनौर के संयुक्त तत्वाधान में होगा।

विवेक विश्वविद्यालय के कुलाधिपति एवं आयोजन समिति के अध्यक्ष अमित गोयल ने बताया कि प्रतियोगिता का शुभारम्भ जिलाधिकारी जसजीत कौर द्वारा किया जायेगा । उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय स्पीड हैंडबाॅल चैम्पपियनशिप में उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, केरला, जम्मू कश्मीर, कर्नाटक, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ, पंजाब, चंडीगढ, उत्तरांचल, बिहार, गोआ, राजस्थान, तमिलनाडु, मध्यप्रदेश हिमाचल से महिला एवं पुरुष वर्ग की लगभग 31 टीमें आज शाम तक विवेक विश्वविद्यालय में पहुंच जायेगी।

उन्होंने बताया कि 10 जनवरी को विजेताओं को पुरस्कार वितरण कर समापन किया जायेगा। सभी टीमों के लगभग 500 महिला पुरुष खिलाडी विवेक विश्वविद्यालय के परिसर में रुकेगें ।रेलवे स्टेशन बस स्टैंड से खिलाडियों को लाने ले जाने हेतु विश्व विद्यालय की बसों का सुचारु रुप से संचालन किया जायेगा। परिसर में ही रात्री विश्रााम खाने व रहने आदि का उचित व्यवस्था की गयी है।
अमित गोयल ने बताया कि हमारा प्रयास बिजनौर को विश्वपटल पर अग्रणी स्थानों में लाने का रहा है इसके लिये हम सदैव प्रयासरत है आने वाले समय में बिजनौर को हर क्षेत्र में जाना पहचाना जाये इसके लिये हम सदैव प्रयासरत है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here