
राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने आज (11 दिसंबर, 2025) राष्ट्रपति भवन में भारत के पूर्व राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी की जयंती पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने श्री प्रणब मुखर्जी को आज उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रधानमंत्री ने श्री मुखर्जी को एक महान राजनेता और असाधारण विद्वत्तापूर्ण व्यक्तित्व बताते हुए कहा कि उन्होंने दशकों के सार्वजनिक जीवन में अटूट समर्पण के साथ देश की सेवा की।
श्री मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा:
“श्री प्रणब मुखर्जी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि। वह एक महान राजनेता और असाधारण विद्वत्तापूर्ण व्यक्तित्व के धनी थे और उन्होंने दशकों के सार्वजनिक जीवन में अटूट समर्पण के साथ भारत की सेवा की। प्रणब बाबू की बुद्धिमत्ता और स्पष्ट विचार ने हर कदम पर हमारे लोकतंत्र को समृद्ध किया। यह मेरा सौभाग्य है कि इतने वर्षों तक उनके साथ संवाद करने के दौरान मुझे उनसे बहुत कुछ सीखने का अवसर मिला।”
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी जी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
X प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट में श्री अमित शाह ने कहा भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी जी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि। उन्होंने कहा कि जनसेवा के प्रति समर्पित नेता, मुखर्जी जी की संविधान की गहरी समझ ने सार्वजनिक पदों पर उनके कार्यकाल को परिभाषित किया। श्री शाह ने कहा कि उनका जीवन और कार्य हमारी लोकतांत्रिक यात्रा को प्रेरित करते रहेंगे।
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न प्रणब मुखर्जी जी की जयंती पर सादर नमन किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि देश के विकास और आर्थिक सुधारों के लिए श्रद्धेय प्रणब मुखर्जी जी का योगदान सदैव याद किया जाएगा।