Site icon Wah! Bharat

 राम जन्मभूमि में श्रीराम लला को गुलाल लगाकर होली का शुभारम्भ

अयोध्या, 23 जनवरी (हि.स.)। श्री राम जन्मभूमि में बसंत पंचमी पर प्रभु श्रीरामलला को गुलाल लगाने के साथ ही होली महोत्सव का शुभारम्भ किया गया।

शुक्रवार को बसंत पंचमी पर श्रीराम लला के गालों पर गुलाल लगाया गया, यह क्रम होलिका दहन तक चलेगा। पुजारीगणों ने भी परस्पर गुलाल का टीका लगाया। स्थापित परम्परा के अनुसार बसंत पंचमी से ही होली का प्रारम्भ माना जाता है। इसी तिथि को दहन स्थलों पर होलिका की स्थापना भी की जाती है।

Exit mobile version