युवा उद्यमी योजना’ से बदली पूजा की किस्मत

0
24

देवी-देवताओं की पोशाकों से संवारा अपना भविष्य

बैंक से मिले 5 लाख रुपये के ऋण से पूजा ने की ‘मां कैला देवी पोशाक केंद्र’ की शुरुआत

फिरोजाबाद, 12 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश सरकार की ‘मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान’ योजना आज प्रदेश के लाखों युवाओं के सपनों को हकीकत में बदल रही है। इसी कड़ी में फिरोजाबाद जिले में रामकृष्ण नगर की रहने वाली पूजा अग्रवाल ने स्वरोजगार की एक नई मिसाल बनकर उभरी हैं। पूजा के मन में हमेशा से अपना खुद का व्यवसाय शुरू करने का जज्बा था, लेकिन संसाधनों और पूंजी की कमी उनके आड़े आ रही थी। प्रदेश की याेगी सरकार की युवा उद्यमी योजना ने उनकी इस बाधा को दूर किया। पूजा ने योजना के अंतर्गत आवेदन किया और विभागीय सहायता तथा बैंक के समन्वय से उन्हें अगस्त 2025 में 5 लाख रुपये का ऋण स्वीकृत हुआ। इस वित्तीय सहायता ने उनके सपनों को हकीकत की जमीन प्रदान की।

मां कैला देवी पोशाक केंद्र’ की शुरुआत

ऋण की राशि मिलते ही पूजा ने “मां कैला देवी पोशाक केंद्र” की नींव रखी। उन्होंने लड्डू गोपाल और विभिन्न देवी-देवताओं की सुंदर एवं आकर्षक पोशाक बनाने के हुनर को एक प्रोफेशनल व्यवसाय का रूप दिया। अपनी मेहनत और सृजनात्मकता के दम पर आज उनके द्वारा बनाई गई पोशाकों की मांग स्थानीय बाजारों में तेजी से बढ़ रही है। अब उनकी बनाई पोशाकें फिरोजाबाद के अलावा आगरा, शिकोहाबाद, करौली (राजस्थान) तक के बाजारों और प्रसिद्ध मंदिरों में भेजी जा रही हैं।

पूजा ने बताया कि पहले घर की चारदीवारी तक सीमित थी लेकिन आज एक सफल उद्यमी के रूप में अपनी पहचान बना चुकी हैं। इस व्यवसाय के माध्यम से वह हर माह 12 से 15 हजार रुपये की सम्मानजनक आमदनी कर रही हैं, जिससे वह न केवल आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनी हैं, बल्कि अपने परिवार के पालन-पोषण में भी सक्रिय भूमिका निभा रही हैं।

युवा उद्यमी योजना की लाभार्थी पूजा अग्रवाल का कहना है कि वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हृदय से धन्यवाद करती है। उनकी योजना की वजह से उन्हें बिना किसी बड़ी परेशानी के 5 लाख का लोन मिला। आज वह अपने घर से ही सम्मान के साथ काम कर रही है और अच्छी कमाई कर रही हैं। उनका कहना है यह योजना उन जैसी महिलाओं के लिए एक वरदान है जो अपने पैरों पर खड़ा होना चाहती हैं।

उपायुक्त उद्योग संध्या का कहना है कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना का मुख्य उद्देश्य युवाओं को स्वरोजगार से जोड़कर उन्हें आर्थिक रूप से सुदृढ़ करना है। जिले की पूजा अग्रवाल ने इस योजना का लाभ उठाकर न केवल खुद को स्थापित किया है, बल्कि वह अन्य महिलाओं के लिए प्रेरणा भी बनी हैं। हमारा विभाग लगातार प्रयास कर रहा है कि जिले का हर पात्र युवा इस योजना से जुड़े और आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश के निर्माण में अपना योगदान दे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here