Site icon Wah! Bharat

मौलाना सैफ़ अब्बास नक़वी ने एक अहम अपील

शिया चाँद कमेटी लखनऊ के अध्यक्ष मौलाना सैफ़ अब्बास नक़वी ने एक अहम अपील जारी करते हुए कहा है कि “सभी लोग SIR (समग्र निर्वाचन पंजीकरण) की आवेदन-पत्रिकाएँ बिल्कुल सही तरीक़े से भरकर जल्द से जल्द अपने-अपने BLO को जमा करें।”

मौलाना ने कहा कि SIR फ़ॉर्म भरना हर नागरिक की ज़िम्मेदारी है, क्योंकि सही और अद्यतन मतदाता सूची न केवल चुनावी प्रक्रिया को मज़बूत बनाती है, बल्कि हर व्यक्ति के लोकतांत्रिक अधिकारों की रक्षा भी करती है। उन्होंने बताया कि अक्सर छोटी-छोटी त्रुटियों या देरी की वजह से लोगों के नाम वोटर लिस्ट से छूट जाते हैं, इसलिए सभी लोग समय रहते फ़ॉर्म भरकर जमा करने में ढिलाई न करें।

उन्होंने यह भी कहा कि SIR प्रक्रिया चुनौतियों को कम करती है, डेटा की शुद्धता सुनिश्चित करती है और पारदर्शिता बढ़ाती है। हर पात्र व्यक्ति को चाहिए कि वह अपनी जानकारी सही-सही दर्ज करे ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार की दिक़्क़त का सामना न करना पड़े।

अंत में मौलाना सैफ़ अब्बास नक़वी ने पुनः अपील की कि “इस कार्य को हल्के में न लें। यह बहुत ज़रूरी है कि हर इंसान SIR फ़ॉर्म भरकर जल्द से जल्द BLO तक पहुँचा दे। यही हमारी नागरिक कामूल कर्तव्य है।

Exit mobile version