मेवा इंडिया अंतरराष्ट्रीय ट्रेड शो का आगाज, ड्राई फ्रूट उद्योग को बढ़ावा देने पर रहेगा जोर

0
4

नई दिल्ली, 24 जनवरी (हि.स.)। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी ने कहा कि मेवा इंडिया अब भारत के लिए केवल एक ट्रेड शो नहीं रहा बल्कि वैश्विक उद्योग से जुड़ने का एक अहम प्लेटफॉर्म बन चुका है। यह आयोजन भारत के मेवा और ड्राई फ्रूट उद्योग को सीधे वैश्विक वैल्यू चेन से जोड़ रहा है। यह आयोजन न केवल व्यापारिक संपर्कों को मजबूत करता है बल्कि पोषण,स्वास्थ्य जागरूकता और सेक्टर के टिकाऊ विकास जैसे अहम मुद्दों पर भी फोकस करता है। वे शनिवार को यशोभूमि में आयोजित मेवा इंडिया के तीसरे संस्करण में बोल रहे थे।

इस मौके पर एनडीएफसी के अध्यक्ष गुंजन विजय जैन ने कहा कि परिषद नीति स्तर पर भी सक्रिय रही है ताकि मेवा और ड्राई फ्रूट्स की खपत और पहुंच को बढ़ाया जा सके। इसमें जीएसटी को 12 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत करने जैसे प्रयास भी शामिल रहे हैं।

उन्होंने कहा, “मेवा इंडिया 2026 घरेलू स्टेकहोल्डर्स को वैश्विक बाजारों, टेक्नोलॉजी प्रदाताओं और गुणवत्ता विशेषज्ञों से सीधे जुड़ने का अवसर देता है। इस बार महिलाओं की भागीदारी पर भी खास फोकस किया गया है। मेवा और ड्राई फ्रूट्स सेक्टर भारत के उन फूड प्रोसेसिंग सेगमेंट्स में शामिल है, जहां महिलाओं की हिस्सेदारी उल्लेखनीय है, खासकर ग्रेडिंग, सॉर्टिंग, पैकेजिंग और वैल्यू एडिशन जैसे क्षेत्रों में।

उल्लेखनीय है कि देश के मेवा और ड्राई फ्रूट सेक्टर को वैश्विक मंच पर और मजबूती देने की दिशा में मेवा इंडिया 2026 का तीसरा संस्करण नई दिल्ली में शुरू हुआ। द्वारका स्थित यशोभूमि में आयोजितयह अंतरराष्ट्रीय ट्रेड शो 25 जनवरी तक चलेगा। इस आयोजन का मकसद भारत को वैश्विक मेवा और ड्राई फ्रूट वैल्यू चेन से जोड़ना और घरेलू उद्योग को अंतरराष्ट्रीय बाजारों के लिए तैयार करना है।

नट्स एंड ड्राई फ्रूट्स काउंसिल (एनडीएफसी) द्वारा आयोजित इस मेले में देश-विदेश से 10,000 से ज्यादा बिज़नेस विज़िटर हिस्सा ले रहे हैं। प्रदर्शनी में 300 से अधिक प्रदर्शक शामिल हैं, जबकि 30 से ज्यादा देशों की भागीदारी दर्ज की गई है। आयोजन का मकसद वैश्विक मेवा और ड्राई फ्रूट वैल्यू चेन से जुड़े सभी अहम हितधारकों को एक ही मंच पर लाना है। मेवा इंडिया 2026 इससे पहले नई दिल्ली और मुंबई में आयोजित हुए सफल संस्करणों की विरासत को आगे बढ़ा रहा है। इन आयोजनों के जरिए घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वैल्यू चेन के भीतर मजबूत जुड़ाव बना है।

इस आयोजन में अमेरिका, दक्षिण अमेरिका, मध्य पूर्व, यूरोप, मध्य एशिया और ऑस्ट्रेलिया से आए प्रदर्शक हिस्सा ले रहे हैं। ये प्रदर्शक मेवे, ड्राई फ्रूट्स, बेरीज़, वैल्यू-ऐडेड न्यूट्रिशन प्रोडक्ट्स के साथ-साथ प्रोसेसिंग और पैकेजिंग मशीनरी, लॉजिस्टिक्स सेवाएं और टेक्नोलॉजी सॉल्यूशंस का प्रदर्शन कर रहे हैं। इंटरनेशनल नट एंड ड्राइड फ्रूट काउंसिल की भागीदारी से आयोजन को वैश्विक स्तर पर और मजबूती मिली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here