माघ मेले में शाम 6 बजे तक एक करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी

धर्म

0
78

प्रयागराज, 15 जनवरी (हि.स.)। विश्व प्रसिद्ध प्रयागराज माघ मेला के द्वितीय महत्वपूर्ण स्नान पर्व मकर संक्रांति के दिन एक करोड़ श्रद्धालुओं ने गंगा एवं यमुना और अन्त:सलीला के पावन संगम तट पर डुबकी लगाकर पुण्य अर्जित किया। प्रशासन के अनुसार शाम छह बजे तक लगभग एक करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने स्नान किया। माघ मेला में सुरक्षा के लिए सभी घाटों पर एनडीआर, एसडीआरएफ, जल पुलिस, प्रशिक्षित गोताखोर एवं सीसीटीवी कैमरों तथा एआई आधारित उपकरणों से लगातार निगरानी की गई।

माघ मेले के द्वितीय स्नान पर्व मकर संक्रांति से एक दिन पूर्व ही संगम तट पर लोगों के जुटने का सिलसिला शुरू हो गया था। प्रातः काल से श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान शुरू कर दिया। माघ मेला प्रशासन के अनुसार शाम 4 बजे तक लगभग 91 लाख श्रद्धालुओं के स्नान किया है। गंगा स्नानके दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा एवं माघ मेले के सुव्यवस्थित संचालन के लिए प्रशासन ने व्यापक प्रबंध किये थे।

तमाम वरिष्ठ अधिकारी बुधवार रात्रि से ही मेला क्षेत्र में डटे रहे और निरंतर भ्रमण कर व्यवस्थाओं की निगरानी करते रहे। इस दौरान अपर पुलिस महानिदेशक ज्योति नारायण, पुलिस महानिरीक्षक अजय मिश्र, मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल, पुलिस कमिश्नर प्रयागराज जोगेन्द्र कुमार, अपर पुलिस आयुक्त डॉ अजयपाल शर्मा, जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा, मेलाधिकारी ऋषिराज तथा मेला पुलिस अधीक्षक नीरज पांडेय लगातार आवश्यक दिशा-निर्देश देते रहे। नगर के कई स्थानों पर श्रद्धालुओं को वितरित की गई खिचड़ी प्रयागराज में आने वाले श्रद्धालुओं को खिचड़ी एवं चाय वितरित करने के कई समाजसेवी लोगों ने भण्डारे का आयोजन किया। मेडिकल कॉलेज चौराहे के समीप पार्षद आकाश सोनकर ने श्रद्धालुओं की सेवा करने के लिए गुरुवार सुबह से पूड़ी सब्जी का प्रसाद वितरण कराया। दोपहर बाद खिचड़ी का वितरण किया। इसी तरह संगम जाने वाले मार्ग के किनारे कई स्थानों पर चाय वितरित की गई। सोहबतियाबाग, सीएमपी डिग्री कालेज, सिविल लाइन व बैरहना सहित अन्य मार्गों पर भंडारे आयोजित किए गए।

शंकराचार्य अधोक्षजानंद देव तीर्थ ने संगम में लगाई डुबकी पतित पावनी गंगा एवं यमुना और अन्त:सलीला के पावन संगम में गोवर्धन मठ पुरी पीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामी अधोक्षजानंद देवतीर्थ महाराज ने मकर संक्रांति उत्तरायण के पावन पर्व पर ब्रह्म मुहूर्त में तीर्थराज प्रयाग के त्रिवेणी संगम में स्नान किया। इस दौरान उन्होंने देश की उन्नति और सभी भक्तों के कल्याण एवं सुख समृद्धि की कामना की।#MAGH-MELA , #PRAYAGRAJ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here