माघ मेले के सेक्टर पांच में लगी आग, कोई हताहत नहीं

0
20

प्रयागराज, 13 जनवरी (हि.स.)। प्रयागराज के माघ मेले के सेक्टर पांच में झूंसी थानाक्षेत्र के संगम लोवर चौराहा स्थित नारायण शुक्ल धाम में मंगलवार की शाम शार्ट सर्किट से आग लग गई। हालांकि अग्निशमन विभाग एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने तत्काल आग पर काबू पा लिया, जिससे किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।

माघ मेला प्रभारी (पुलिस अधीक्षक) नीरज कुमार पांडेय ने बताया कि जिले के थरवई थानाक्षेत्र के गारापुर गांव निवासी भरत शंकर शुक्ला माघ मेला के सेक्टर पांच के झूंसी थानाक्षेत्र संगम लोअर चौराहे के पास नारायण शुक्ला धाम शिविर में मंगलवार की शाम शार्ट सर्किट से आग लग गई। घटना की सूचना 17:45 बजे प्राप्त होते ही घटनास्थल के निकट ड्यूटी पर तैैनात दो-पहिया फायर वाहन तत्काल मौके पर पहुंचे। इसके बाद दो मिनट के भीतर फायर सर्विस के कुल 06 वाहन घटनास्थल पर पहुंच गए तथा तत्परता से अग्निशमन कार्यवाही प्रारम्भ की। इस आगजनी की घटना में 02 छोलदारियां जलने की सूचना है, लेकिन किसी भी प्रकार की जनहानि अथवा अन्य संपत्ति की क्षति नहीं हुई है। फायर सर्विस की त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई से आग पर पूर्णतः काबू पा लिया गया है। स्थिति पूर्ण रूप से नियंत्रण में है।

मेले की हर व्यवस्था और सिस्टम को किया गया अपडेट

उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार माघ मेले की सुरक्षा व्यवस्था काे लेकर बराबर नजर बनाए हुए है और हर प्रकार की व्यवस्था काे पुख्ता कर रही है। माघ मेला शुरू होने के बाद अग्नि शमन विभाग के वाहनों को रवाना करने के दौरान एडीजी फायर पद्मजा चौहान ने जानकारी देते हुए बताया था कि महाकुंभ में हुई आगजनी की घटना को देखते हुए टीम का रिस्पांस टाइम को और करने का प्रयास किया गया है। उन्होंने कहा था कि अब अग्नि शमन का दस्ति दो मिनट में घटनास्थल पर पहुंच जाएगा। मंगलवार को कुछ ऐसा ही देखने में आया। आग लगने की सूचना पर दो मिनट में मोटरसाइकिल सवार अग्निशमन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पा लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here