Site icon Wah! Bharat

माघ मेला के दौरान प्रयागराज जंक्शन, सूबेदारगंज एवं छिवकी स्टेशन पर पार्किंग प्रतिबंध

प्रयागराज, 27 दिसम्बर (हि.स.)। प्रयागराज मंडल रेलवे प्रशासन द्वारा माघ मेला 2026 के दौरान यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मंडल के प्रयागराज जंक्शन, सूबेदारगंज एवं छिवकी स्टेशन पर पार्किंग को बंद किया जा रहा है।

यह जानकारी जनसम्पर्क अधिकारी अमित कुमार सिंह ने शनिवार को देते हुए बताया कि प्रयागराज जंक्शन के सिटी साइड में संचालित पार्किंग स्टैंड 17 फरवरी तक बंद रहेगा। प्रयागराज जंक्शन के सिविल लाइन साइड में संचालित पार्किंग स्टैंड 02 से 05 जनवरी तक, 13 से 26 जनवरी तक, 31 जनवरी से 03 फरवरी तक एवं 14 से 17 फरवरी तक बंद रहेगा।

सूबेदारगंज स्टेशन के राजरूपपुर साइड में संचालित पार्किंग स्टैंड 17 फरवरी तक बंद रहेगा। सूबेदारगंज स्टेशन के सुलेम सराय साइड में संचालित पार्किंग स्टैंड 02 से 05 जनवरी तक, 13 से 26 जनवरी तक, 31 जनवरी से 03 फरवरी तक एवं 14 से 17 फरवरी तक बंद रहेगा।

प्रयागराज छिवकी स्टेशन के छिवकी साइड में संचालित पार्किंग स्टैंड के एक भाग को 17 फरवरी तक तथा अन्य भाग को 01 जनवरी से 17 फरवरी तक बंद रहेगा।

Exit mobile version