Site icon Wah! Bharat

भारत की सृष्टि किरण ने मेक्सिको में रचा इतिहास, लगातार चौथा आईटीएफ जूनियर सिंगल्स खिताब जीता

बेंगलुरु, 26 जनवरी (हि.स.)। भारत की 13 वर्षीय उभरती हुई टेनिस स्टार सृष्टि किरण ने अंतरराष्ट्रीय जूनियर टेनिस सर्किट पर शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए मेक्सिको में खेले गए आईटीएफ वर्ल्ड टेनिस टूर जूनियर्स जे30 टूर्नामेंट का सिंगल्स खिताब जीत लिया।

यह सृष्टि का लगातार चौथा आईटीएफ जूनियर सिंगल्स खिताब है। यह टूर्नामेंट 19 से 25 जनवरी 2026 के बीच हुआमांतला, मेक्सिको में आयोजित हुआ, जहां सृष्टि ने कुल 21 मैचों में जीत दर्ज की।

फाइनल मुकाबले में सृष्टि किरण ने कनाडा की नैटली त्सात्सालाशविली को सीधे सेटों में 6-4, 6-1 से हराकर खिताब अपने नाम किया। पूरे मैच के दौरान सृष्टि का खेल पूरी तरह नियंत्रित और आत्मविश्वास से भरा रहा।

खिताब तक पहुंचने के सफर में सृष्टि को सेमीफाइनल में कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ा। अमेरिका की नतालिया एलेना मार्टिनेज के खिलाफ खेले गए रोमांचक मुकाबले में सृष्टि ने जबरदस्त वापसी करते हुए दूसरा सेट गंवाने के बावजूद मैच 7-5, 1-6, 7-5 से जीत लिया और फाइनल में जगह बनाई।

डबल्स स्पर्धा में भी सृष्टि का प्रदर्शन सराहनीय रहा। उन्होंने मेक्सिको की तमारा हरमन के साथ शीर्ष वरीयता प्राप्त जोड़ी के रूप में मुकाबला खेला और उपविजेता रहीं। फाइनल में यह जोड़ी अमेरिका की क्रिस्टीना ली और नतालिया एलेना मार्टिनेज की जोड़ी से कड़े मुकाबले में 2-6, 6-4, 6-10 (मैच टाई-ब्रेक) से हार गई।

हालांकि डबल्स में खिताब से चूकने के बावजूद सृष्टि किरण के लिए यह सप्ताह हर लिहाज से यादगार रहा। कम उम्र में लगातार शानदार प्रदर्शन करते हुए उन्होंने भारतीय टेनिस के भविष्य के लिए बड़ी उम्मीदें जगा दी हैं।

#भारत _की _सृष्टि _किरण #मेक्सिको _रचा _इतिहास #चौथा _आईटीएफ _जूनियर _सिंगल्स _खिताब+ जीता

Exit mobile version