बागपत में एकतरफा प्यार में युवती की गोली मार कर हत्या, आरोपित युवक ने भी फांसी लगाकर की खुदकुशी

Date:

बागपत, 25 दिसंबर (हि.स.)। उत्तरप्रदेश के जनपद बागपत में थाना बड़ौत क्षेत्र के ग्राम महावतपुर बावली में गुरुवार सुबह गाेलियाें की आवाज से लाेग सहम गए। एकतरफा प्रेम में सतनाम कटारिया नामक एक युवक ने गांव की ही एक युवती गुड्डन की गोली मारकर हत्या कर दी और फिर खुद फांसी लगा की जान दे दी । पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों के शव को कब्जे में ले लिया है और फील्ड यूनिट द्वारा साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की जा रही है। सामने आया है कि दोनों के बीच प्रेम प्रसंग का मामला है। पुलिस अधीक्षक बागपत ने बताया कि आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

बागपत जिले के बावली गांव में गुरुवार को दो मौताें से सनसनी फैल गयी। बावली गांव की हरिजन चौपाल पर एक सिरफिरे आशिक सतनाम कटारिया ने एकतरफा प्यार में युवती गुड्डन को गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी ने अपने घर पहुंच कर खुद भी फांसी लगा ली। उसका शव भी लटका हुआ मिला । घटना के बाद गांव वालों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। माैके पर पहुंची बड़ाैत कोतवाली पुलिस ने युवती को सीएचसी पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया गया है कि आरोपी मृतक सतनाम पंजाब में ईंट भट्ठे पर काम करता था और युवती गुड्डन पर प्रेम करने का दबाव बनाता था। जिसको लेकर दोनों में तकरार चल रही थी। गांव में दोनों के घर आसपास ही हैं। पुलिस के आलाधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली है। एसपी बागपत सूरज कुमार राय का कहना है कि बड़ाैत पुलिस और फोरेंसिक टीम ने जांच कर रही है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए। माैके पर शांति व्यवस्था कायम है। कोतवाली प्रभारी बड़ाैत मनोज कुमार चाहल का कहना है अभी किसी पक्ष की ओर से तहरीर नहीं दी गयी है, जांच जारी है।

—————

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

भाजपा में राजनीति पदभार नहीं, उत्तरदायित्व हैः नितिन नबीन

नई दिल्ली, 20 जनवरी (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)...

मैं भाजपा कार्यकर्ता, नितिन नवीन मेरे बॉस : मोदी

नई दिल्ली, 20 जनवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने...

पुस्तकालय सामाजिक परिवर्तन के सशक्त माध्यम : उपराष्ट्रपति

नई दिल्ली, 20 जनवरी (हि.स.)। उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन ने...
en_USEnglish