बहन – बेटियों को सुरक्षित करने की ट्रेनिंग देगा हिंदू परिषद : डॉ प्रवीण तोगड़िया

0
15

जौनपुर, 20 जनवरी (हि.स.)। अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष डाॅ. प्रवीण भाई तोगड़िया मंगलवार को जौनपुर पहुंचे । उन्होंने कहा कि राममंदिर बनने के बाद अब आगे का कार्यक्रम हिंदू ही आगे, सुरक्षित हिंदू , समृद्ध हिंदू सम्मानित हिंदू काे लेकर है। उन्हाेंने कहा कि भारत में हिंदू बहुमत बनाकर रखने के लिए जनसंख्या नियंत्रण का कानून बनायेंगे।

मीडिया से चर्चा करते हुए उन्हाेंने कहा कि भारत में सस्ती और गुणयुक्तायुक्त शिक्षा के लिए राज्य व केंद्र सरकार अपनी आमदनी का 8 प्रतिशत शिक्षा में खर्च करें ताकि देश में छात्रों को मुफ्त शिक्षा मिलें। युवाओं को रोजगार मिले और किसानों को फसल के दाम मिले। उन्हाेंने कहा कि उनके संगठन द्वारा बहन बेटियों को सुरक्षित करने की ट्रेनिंग दी जाएगी।

उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में दिनदहाड़े हिदुओं की हत्या और अत्याचार हो रहा है। ये मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। हमने धरना प्रदर्शन करके दबाव बनाने का प्रयास किया है। फिर भी नहीं रुक रहा है। हमारी केंद्र सरकार से मांग है कि बांग्लादेश पर दबाव बनाये और अगर फिर भी नहीं मानते है तो भारत के विमान और ड्रोन बंगलादेश की ओर कूच करने का आदेश दें। जैसे 1971 में भारत की सेना निकली थी।

माघ मेले का जिक्र करते हुए उन्हाेंने कहा कि प्रयाग में स्नान में करने के लिए कोई व्यक्ति या को कोई संत आता है तो उनका सम्मान के साथ स्नान की व्यवस्था प्रसासन की जिम्मेदारी है। उनमे और कुछ नही होनी चाहिए ,योगी के राज्य में स्नान करने वाले सन्यासी के साथ सम्मान होगा ये मेरा पूरा विश्वास है। उन्होंने मणिक​र्णिका घाट का जिक्र करते हुए कहा कि काशी के कोतवाल का नाम है काल भैरव है और अधर्म का नाश करने वाला भी काल भैरव है। वही धर्म के रास्ते पर चल रहें हैं।

#हिंदू _परिषद #डॉ _प्रवीण_ तोगड़िया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here