Site icon Wah! Bharat

बसपा संयोजक आकाश के परिवार में आई कन्या

बसपा सुप्रिमो कुमारी मायावती ने बहुजन समाज पार्टी (बी.एस.पी.) के राष्ट्रीय संयोजक श्री आकाश आनन्द को पुत्री के रूप में परिवार में नई सदस्य की प्राप्ति पर प्रसन्नता व्कीयक्त की है। अपने टविटर में उन्होेंने कहा है कि सभी लोगों में खुशी की लहर है ।उन्होंने कहा कि उनके लिये इससे भी ज़्यादा हर्ष व गौरव की बात यह है कि श्री आकाश ने अपनी बेटी को माननीय बहनजी की तरह ही बहुजन समाज के मिशन के प्रति समर्पित करने के लिये तैयार करने की इच्छा व्यक्त की है। उन्होंने इसका भरपूर स्वागत किया है। कहा है कि माँ और बेटी दोनों पूरी तरह से स्वस्थ हैं।

Exit mobile version