Site icon Wah! Bharat

बदरीनाथ धाम के कपाट 23 अप्रैल को खुलेंगे

देहरादून, 23 जनवरी (हि.स.)। उत्तराखंड के प्रसिद्ध बदरीनाथ धाम के कपाट इस वर्ष 23 अप्रैल, गुरुवार को सुबह 6:15 बजे श्रद्धालुओं के लिए खोले जाएंगे। परंपरा के अनुसार कपाट खुलने की तिथि वसंत पंचमी के अवसर पर तय की गई है।

शुक्रवार को नरेंद्रनगर के राजमहल में कपाट खुलने की तिथि की घोषणा की गई। गुरुवार शाम पंचायत सदस्य ऋषिकेश पहुंचे और बीकेटीसी की धर्मशाला में रात्रि विश्राम के बाद आज सुबह नौ बजे गाड़ू घड़ा लेकर राजमहल के लिए रवाना हुए। भगवान बदरीनाथ के

दर्शन के लिए पूरे देश से लाखों श्रद्धालु प्रतिवर्ष यहां पहुंचते हैं।

#बदरीनाथधामकपाट23अप्रैल

Exit mobile version