बड़ा इमामबाड़ा में पर्यटक अब आनलाइन बुक कर सकेंगे टिकट : डीएम

0
28

लखनऊ, 07 जनवरी (हि.स.)। लखनऊ के जिलाधिकारी विशाख जी0 ने बुधवार को हुसैनाबाद स्थित ऐतिहासिक बड़े इमामबाड़े का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि इंडियन बैंक के माध्यम से शीघ्र ही ऑनलाइन टिकटिंग व्यवस्था प्रारम्भ की जा रही है, जिसके अंतर्गत पर्यटक पूर्व से ही ऑनलाइन माध्यम से टिकट बुक कर सकेंगे। साथ ही परिसर में टच स्क्रीन टिकट कियोस्क स्थापित किए जाएंगे, जिनके माध्यम से मौके पर भी आसानी से टिकट प्राप्त किए जा सकेंगे।

निरीक्षण के दौरान इमामबाड़ा के मुख्य गेट के अंदर कई दुपहिया वाहन पार्क पाए गए। इस पर जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि मुख्य गेट के भीतर वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित किया जाए। इसके अतिरिक्त परिसर में लगे समस्त विद्युत पोल/लाइट पोल की रंगाई-पुताई कराने के निर्देश भी दिए गए। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि मुख्य परिसर के लॉन में बड़ी संख्या में लोग बैठते हैं, जिस पर आमजन की सुविधा हेतु लॉन के किनारे बेंच लगवाने के निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि इंडियन बैंक के माध्यम से शीघ्र ही ऑनलाइन टिकटिंग व्यवस्था प्रारम्भ की जा रही है, जिसके अंतर्गत पर्यटक पूर्व से ही ऑनलाइन माध्यम से टिकट बुक कर सकेंगे। साथ ही परिसर में टच स्क्रीन टिकट कियोस्क स्थापित किए जाएंगे, जिनके माध्यम से मौके पर भी आसानी से टिकट प्राप्त किए जा सकेंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि वर्तमान में रूमी गेट पर वाहनों के पार्किंग के कारण अक्सर जाम की स्थिति उत्पन्न होती है, जिसे समाप्त करने के लिए वैकल्पिक पार्किंंग व्यवस्था विकसित किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी नगर पूर्वी महेंद्रपाल सिंह, नायब तहसीलदार कीरत सिंह, एएसआई सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here