Site icon Wah! Bharat

फरीदाबाद में जिम कर रहे डाक्टर की हार्ट फेल होने से हुई मौत

फरीदाबाद, 17 जनवरी (हि.स.)। फरीदाबाद में एक डाक्टर की जिम में एक्सरसाइज करते समय हार्ट फेल होने से मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। जानकारी के अनुसार डा. सोनू दिवाकर फरीदाबाद के पटेल नगर का रहने वाला था, जो कि एक निजी अस्पताल मे डाक्टर के रुप में कार्यरत था। शनिवार को वह किसी मरीज को देखने के लिए अस्पताल गया था, जहां मरीज के न पहुंचने पर वह जिम चला गया व एक्सरसाइज करने लगा, इसी दौरान अचानक वह अचेत होकर गिर गया, जिस पर वहां मौजूद लोग उसे नजदीकी अस्पताल ले गए, जहां जांच के दौरान डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जाता है कि डा. सोनू दिवाकर की मौत हार्ट फेल होने से हुई है।

#Faridabad-DOCTOR-DEATH-IN-HEART-FAIL

Exit mobile version