Site icon Wah! Bharat

प्रधानमंत्री ने महाराष्ट्र, ओडिशा को लेकर कैबिनेट के फैसलों को बताया प्रगति का बड़ा कदम

नई दिल्ली, 31 दिसंबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को देश में बुनियादी ढांचे को मजबूत करने की दिशा में केंद्रीय मंत्रिमंडल के दो अहम फैसलों को प्रगति की दिशा में बड़ा कदम बताया। मोदी ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए ओडिशा और महाराष्ट्र से जुड़ी इन परियोजनाओं की जानकारी साझा की।

प्रधानमंत्री ने एक्स पर कहा कि ओडिशा की प्रगति को नई गति मिलेगी। केंद्रीय कैबिनेट ने ओडिशा में राष्ट्रीय राजमार्ग-326 के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण को मंजूरी दी है। इस परियोजना से गजपति, रायगढ़ा और कोरापुट जिलों में यात्रा तेज होगी और कनेक्टिविटी बेहतर बनेगी। इससे रोजगार के अवसर पैदा होंगे, पर्यटन और उद्योग को बढ़ावा मिलेगा तथा आदिवासी क्षेत्रों में समावेशी विकास को गति मिलेगी।

प्रधानमंत्री ने महाराष्ट्र के लिए स्वीकृत 6-लेन नासिक–सोलापुर–अक्कलकोट ग्रीनफील्ड कॉरिडोर को “नेक्स्ट-जेनरेशन इंफ्रास्ट्रक्चर” का उदाहरण बताया। उन्होंने कहा कि पीएम गतिशक्ति के अनुरूप यह परिवर्तनकारी परियोजना यात्रा समय में उल्लेखनीय कमी लाएगी, पश्चिम से पूर्व की कनेक्टिविटी को मजबूत करेगी, लॉजिस्टिक्स को सशक्त बनाएगी और बड़े पैमाने पर रोजगार सृजन करेगी, जिससे आर्थिक विकास को नई ताकत मिलेगी। प्रधानमंत्री ने दोनों ही परियोजनाओं को देश के समग्र और संतुलित विकास की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया।

Exit mobile version