Site icon Wah! Bharat

प्रधानमंत्री ने शिवगंगा जिले में हुई दुर्घटना में हुई लोगों की मृत्‍यु पर शोक व्यक्त किया

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने तमिलनाडु के शिवगंगा जिले में हुई एक दुर्घटना में हुई लोगों की मृत्‍यु पर शोक व्यक्त किया है। श्री मोदी ने दुर्घटना में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की।

प्रधानमंत्री ने प्रत्येक मृतक के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की।

प्रधानमंत्री ने एक्‍स पर पोस्ट किया:

“तमिलनाडु के शिवगंगा में हुई एक दुर्घटना में हुई लोगों की मृत्‍यु अत्यंत दुखद है। मेरी संवेदनाएं उन लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल शीघ्र स्वस्थ हों।

प्रत्येक मृतक के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। घायलों को 50 हजार रुपये दिए जाएंगे।

रविवार को शिव गंगाजिले में थिरूपट्टूर − कड़ाईकुरू मार्ग पर दोे बसों की टक्कर में 11 यात्री की मौत हुई। लगभग 20 घायल हुए।

Exit mobile version