Site icon Wah! Bharat

पांच हजार की रिश्वत लेते पकड़ा गया लेखपाल

बिजनौर, 23 दिसम्बर (हि.स.)। मुरादाबाद की एंटी करप्शन टीम ने मंगलवार काे उत्तर प्रदेश के बिजनाैर जिले की सदर तहसील में एक लेखपाल को पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। टीम ने लेखपाल काे शहर कोतवाली लाकर पूछताछ शुरू कर दी। इस कार्रवाई में एंटी करप्शन टीम में इंचार्ज कृष्णावतार, माेहम्मद इश्तियाक, नवल मरवा, विजय कुमार शामिल थे।

इंचार्ज कृष्णावतार ने बताया कि गांव फतेहपुर खतापुर में तैनात लेखपाल रविंद्र कुमार शर्मा पर धर्मेंद्र नाम के एक व्यक्ति से रजिस्ट्री में संशोधन करने के लिए रिश्वत मांगने का आरोप है। शिकायतकर्ता हीमपुर दीपा ननूपुरा निवासी धर्मेंद्र ने एंटी करप्शन से शिकायत की थी। मंगलवार सुबह एंटी करप्शन टीम ने लेखपाल को पकड़ने के लिए जाल बिछाया। टीम के सदस्य पहले जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे, जहां से जिलाधिकारी के आदेश पर दो कर्मचारियों को साथ लेकर सदर तहसील पहुंचे। तहसील के कमरा नंबर 24 से लेखपाल रविंद्र कुमार को पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया| रविंद्र कुमार मूल रूप से बागपत के रहने वाले हैं| लेखपाल ने बताया कि किसान उनसे एक बैनामे में संशोधन के लिए वकील से बात करने को कह रहा था। यह पैसा वकील को ही दिया जाना था उनका इससे कोई संबंध नहीं है।

एसडीएम सदर रितु रानी ने बताया कि बिजनौर तहसील में एंटी करप्शन टीम द्वारा रंगे हाथ पकड़े गए लेखपाल रविंद्र शर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
मामला संज्ञान में आते ही यह कार्रवाई की गई। प्रशासन ने साफ किया है कि भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत आगे भी कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।

Exit mobile version