Site icon Wah! Bharat

परसाखेड़ा में स्टेट जीएसटी की बड़ी कार्रवाई

22 करोड़ की देनदारी पर प्लाइबोर्ड फैक्ट्री कुर्क

बरेली, 20 जनवरी (हि.स.) । राज्य कर विभाग (स्टेट जीएसटी) की टीम ने परसाखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र में स्थित बरेली प्लाइबोर्ड प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए फैक्ट्री को कुर्क कर लिया। विभाग के अनुसार फर्म पर लगभग 22 करोड़ रुपये की जीएसटी देयता लंबे समय से बकाया थी, जिसे जमा नहीं किया जा रहा था।

करदाता फर्म ने मामले को लेकर माननीय उच्च न्यायालय की शरण ली थी, लेकिन न्यायालय द्वारा पारित आदेशों का भी अनुपालन नहीं किया गया। इसके बाद राज्य कर विभाग ने रिकवरी प्रक्रिया के तहत नियमानुसार कार्रवाई करते हुए फैक्ट्री की जब्ती/कुर्की की।

संयुक्त आयुक्त राज्य कर के.के. गुप्ता के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई। टीम में उप आयुक्त डी.के. सिंह, सहायक आयुक्त गौरव सिंह एवं सहायक आयुक्त अविरल मुद्गल शामिल रहे। अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर सभी आवश्यक कानूनी प्रक्रियाएं पूरी कीं।

संयुक्त आयुक्त के.के. गुप्ता ने बताया कि कर की बकाया राशि की वसूली के लिए विभाग पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि “उच्च न्यायालय के आदेशों का पालन न करना गंभीर विषय है। करदाता यदि समय से कर जमा नहीं करते हैं तो विभाग को मजबूरन सख्त कदम उठाने पड़ते हैं।”

उन्होंने सभी व्यापारियों और करदाताओं से अपील की कि वे जीएसटी/वैट की देय राशि समय पर जमा करें, ताकि इस तरह की कठोर कार्रवाई से बचा जा सके।

Exit mobile version