पति को न घसीटने की अपील
मशहूर गायिका नेहा कक्कड़ हाल ही में सोशल मीडिया पर शेयर की गई एक रहस्यमयी पोस्ट को लेकर चर्चा में आ गई हैं। उन्होंने कामकाजी जीवन और निजी रिश्तों से कुछ समय के लिए दूरी बनाने का इशारा किया था, लेकिन कुछ ही देर बाद उस पोस्ट को हटा दिया। इस कदम के बाद सोशल मीडिया पर उनके और पति रोहनप्रीत सिंह के रिश्ते को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगने लगीं, यहां तक कि तलाक की चर्चाएं भी तेज़ हो गईं।
जब यह मामला बढ़ने लगा तो नेहा ने एक नई पोस्ट के जरिए स्थिति साफ की। उन्होंने लोगों से अपील की कि उनके पति और परिवार को इस विवाद में न घसीटा जाए। नेहा ने लिखा कि उनका परिवार हमेशा उनका सबसे बड़ा सहारा रहा है और आज वह जो कुछ भी हैं, उसी समर्थन की बदौलत हैं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि उनकी नाराजगी कुछ लोगों और सिस्टम से है, न कि अपने पति या परिवार से, और भावनाओं में आकर पोस्ट करना उनकी भूल थी।
नेहा ने आगे कहा कि वह अपनी निजी जिंदगी को लेकर फिलहाल कोई चर्चा नहीं करना चाहतीं। उन्होंने फैंस को भरोसा दिलाया कि वह जल्द ही दमदार वापसी करेंगी। इससे पहले की पोस्ट में उन्होंने जिम्मेदारियों, रिश्तों और काम से थोड़े वक्त का ब्रेक लेने की बात कही थी, साथ ही मीडिया से उनकी निजता का सम्मान करने की अपील भी की थी।
#नेहा_ कक्कड़