नेपाल में 62 प्रतिशत उम्मीदवार 40 वर्ष से कम आयु के

0
4

काठमांडू, 21 जनवरी (हि.स.)। प्रतिनिधि सभा सदस्य निर्वाचन–2026 के अंतर्गत नामांकन पत्र दाखिल वाले उम्मीदवारों की संख्या 3,484 पहुंच गई है। निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार, कुल उम्मीदवारों में महिलाओं की संख्या 11 प्रतिशत अर्थात 395, पुरुष 3,088 यानी 79 प्रतिशत और अन्य एक उम्मीदवार हैं।

आयु वर्ग के आधार पर देखें तो 36 से 40 वर्ष आयु समूह में सबसे अधिक 46 प्रतिशत अर्थात 1,610 उम्मीदवार हैं।

इस समूह में 235 महिलाएं और 1,375 पुरुष शामिल हैं। 25 से 35 वर्ष आयु समूह में 16 प्रतिशत यानी 583 उम्मीदवार पंजीकृत हुए हैं, जबकि 41 से 45 वर्ष आयु समूह में 31 प्रतिशत यानी 1,090 उम्मीदवार हैं। 45 वर्ष से अधिक आयु के उम्मीदवारों की संख्या 5 प्रतिशत यानी 201 है।

राजनीतिक दलों की ओर से नामांकन पत्र भरने वाले उम्मीदवारों की संख्या 2,297 है। इनमें से 10 प्रतिशत यानी 235 महिलाएं, 90 प्रतिशत यानी 2,064 पुरुष और एक अन्य लिंग के उम्मीदवार शामिल हैं। वहीं, स्वतंत्र उम्मीदवारों की संख्या 1,187 है, जिनमें 160 महिलाएं और 1,024 पुरुष हैं। निर्वाचन आयोग के अनुसार, इस बार प्रतिनिधि सभा चुनाव में उम्मीदवार उतारने वाले राजनीतिक दलों की संख्या 68 है। आयोग ने बताया है कि ये आंकड़े प्रारंभिक हैं, जिनमें सामान्य बदलाव हो सकता है।

नेपाल में 62 प्रतिशत उम्मीदवार 40 वर्ष से कम आयु के

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here