Site icon Wah! Bharat

नेपाल की अंतरिम सरकार का विस्तार, बालानंद शर्मा बने मंत्री

काठमांडू, 26 दिसंबर (हि.स.)। नेपाल की अंतरिम सरकार की प्रधानमंत्री सुशीला कार्की ने शुक्रवार को अपने मंत्रिमंडल में सेना के पूर्व उप प्रमुख ले.ज. बालानंद शर्मा को शामिल किया। शर्मा ने यहां राष्ट्रपति भवन में आयोजित सादे समारोह में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली।

प्रधानमंत्री बनने के बाद कार्की ने पांचवीं बार अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया है। इसके बाद मंत्रियों की संख्या बढ़कर 15 हो गयी है। विश्वसनीय सूत्रों ने बताया कि शर्मा को विदेश मंत्री बनाया जा सकता है।

Exit mobile version