
श्रीनगर, 27 दिसंबर (हि.स.)। नव वर्ष का स्वागत करने के लिए इन दिनों कश्मीर घाटी में पर्यटकों की अच्छी खासी संख्या पहुंच रही है। कई महीनों बाद श्रीनगर, गुलमर्ग और पहलगाम के होटलों में इन दिनों पूरी बुकिंग हो रही है। गुलमर्ग के एक होटल के महाप्रबंधक अल्ताफ अहमद ने कहा, ‘इस बार हमारे सभी कमरे बुक हो चुके हैं।’
मौसम विभाग ने 27 से 29 दिसंबर तक आंशिक या सामान्यतः बादल छाए रहने और 30 दिसंबर को कुछ स्थानों पर हल्की बारिश/बर्फबारी के साथ सामान्यतः बादल छाए रहने का पूर्वानुमान लगाया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, ‘31 दिसंबर और 1 जनवरी को घाटी के उत्तरी और मध्य भागों में कई स्थानों पर हल्की बारिश/बर्फबारी के साथ सामान्यतः बादल छाए रहेंगे और कुछ स्थानों पर मध्यम हिमपात की संभावना है।’
सोनमर्ग में बर्फबारी जारी रहने से टूरिस्ट की भीड़ देखी गई
सोनमर्ग, 27 दिसंबर (हि.स.)। सोनमर्ग कश्मीर के एक बड़े टूरिस्ट डेस्टिनेशन में बर्फबारी जारी रहने से टूरिस्ट की भीड़ देखी गई है। हालांकि इस साल कश्मीर घाटी के पहलगाम में हुए हमले में आतंकवादियों ने करीब 30 टूरिस्ट को मार डाला था और कश्मीर का टूरिज्म खराब हो गया था।
जिसके बाद सोनमर्ग में भी टूरिस्ट की संख्या में कमी देखी गई। हालांकि टूरिज्म धीरे-धीरे पटरी पर लौट रहा है और सोनमर्ग में बर्फबारी शुरू होते ही टूरिस्ट की भीड़ देखी जा रही है। बर्फबारी के दौरान टूरिस्ट हाथों में बर्फ पकड़कर एक-दूसरे के साथ मस्ती करते दिख रहे हैं।
यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि सोनमर्ग की इकॉनमी में टूरिज्म का अहम रोल है। टूरिस्ट की बढ़ती संख्या का होटल ट्रांसपोर्टर और लोकल ट्रेडर पर अच्छा असर पड़ा है जिससे पूरा मार्केट मजबूत हुआ है। हाल ही में हुई बर्फबारी से टूरिस्ट के आने में काफी बढ़ोतरी हुई है। विंटर टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए टूरिज्म डिपार्टमेंट ने स्कीइंग और आइस स्केटिंग जैसी एडवेंचर एक्टिविटीज समेत बड़े इंतजाम किए हैं। मेहमानों को यादगार अनुभव देने के लिए 31 दिसंबर को खास प्रोग्राम और विंटर स्पोर्ट्स इवेंट्स का आयाेजन किया जा रहा है।